Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kitni saza milegi kab tak riha ho jaunga neb sarai triple murder accused son did not have any remorse

कितनी सजा मिलेगी, कब तक छूट जाऊंगा; नेब सराय में मां-बाप और बहन को मारने वाले हत्यारे को नहीं है कोई पछतावा

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में परिवार के तीन लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले 20 साल के अर्जुन तंवर को अपने किए पर पछतावा नहीं है। वह पुलिस पूछताछ के दौरान एकदम नॉर्मल (सामान्य) लग रहा है। उसने पूछताछ के दौरान जानना चाहा कि उसे कितने साल की जेल होगी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on

दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में परिवार के तीन लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले 20 साल के अर्जुन तंवर को अपने किए पर पछतावा नहीं है। वह पुलिस पूछताछ के दौरान एकदम नॉर्मल (सामान्य) लग रहा है। उसने पूछताछ के दौरान जानना चाहा कि उसे कितने साल की जेल होगी। वह कब तक रिहा हो जाएगा। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या अर्जुन के परिवार ने उसकी शादी की योजना पर आपत्ति जताई थी, जिसके कारण उसने बुधवार को अपने पिता, मां और बहन की हत्या कर दी।

प्रेमिका के लिए परिवार किया खत्म

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या 20 साल के युवक की एक अलग सामाजिक पृष्ठभूमि वाली लड़की से शादी करने की इच्छा का परिवार ने विरोध किया था। सूत्रों का कहना है कि तंवर ने अपने परिवार पर पार्टनर को स्वीकार करने के लिए दबाव डाला, लेकिन उन्होंने सामाजिक मतभेदों का हवाला देते हुए इसे स्वीकार नहीं किया। कथित तौर पर इस अस्वीकृति ने तंवर के गुस्से को भड़काने का किया। माना जाता है कि इसके बाद पब्लिकली पीटे जाने से हुए अपमान ने उसे परिवार को खत्म करने के लिए उकसाया।

मजदूरों के हंसने पर हुईं शर्मिंदगी

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, तंवर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने एक बार उसे और उसकी महिला मित्र को अपमानित किया था। सूत्र ने कहा, 'यह अपमान उसकी बेरोजगारी और लक्ष्यहीनता की वजह से हुआ।' अर्जुन के अनुसार, 'राजेश तंवर ने लड़की को डांटा भी था, जिसके कारण पिता और पुत्र के बीच तीखी नोकझोंक हुई।' ऐसी ही एक घटना के दौरान, जब पिता ने तंवर को डांटा, तो पास के निर्माण स्थल पर कुछ मजदूरों ने उन्हें सुना और युवक पर हंसे, जिससे वह बहुत शर्मिंदा हुआ। रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता था कि पिता-पुत्र का रिश्ता इस हद खराब हो चुका है कि हत्या तक पहुंच जाएगा।

कब तक रिहा हो जाऊंगा

जब पुलिस ने आरोपी से उसकी हत्या के बाद की योजनाओं के बारे में पूछा, तो तंवर ने बताया कि वह घर बेचना चाहता था, जो उसे उसके अतीत की लगातार याद दिलाता, और दूसरी जगह शिफ्ट होने की योजना बना रहा था, ताकि वह नए सिरे से शुरुआत कर सके। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पूछा कि उसे कितने साल जेल की सजा मिलेगी और वह कब रिहा होगा। पुलिस सूत्र ने बताया, 'वह नॉर्मल दिख रहा है और उसे अपने परिवार को खत्म करने को लेकर कोई टेंशन या अफसोस नहीं है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें