Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwal successor will be found in a week AAP explained the mathematics of government formation

एक हफ्ता में मिलेगा केजरीवाल का उत्तराधिकारी, आप ने समझाया सरकार बनाने का गणित

केजरीवाल कल इस्तीफा देने वाले हैं। इसके बाद विधायक दल की बैठक से नया नाम सामने आएगा और सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि एक हफ्ते के भीतर केजरीवाल का उत्तराधिकारी मिल जाएगा।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 09:28 AM
share Share

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में बेल मिली। जेल से बाहर आते ही केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल के इस्तीफा देने के एक हफ्ता के अंदर उनका उत्तराधिकारी सामने आ जाएगा। इस बीच उन्होंने गणित भी समझाया कि कैसे वो सरकार बनाने में सक्षम हैं।

विधायकों की बैठक के बाद पेश करेंगे दावा

रविवार और सोमवार की छुट्टी के बाद से मंगलवार को पहला कामकाजी दिन होगा। इस दिन केजरीवाल इस्तीफा देंगे। जैसे ही इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है, नए नेता के चुनाव के लिए विधायक दल की बैठक होगी। नया प्रस्तावित मुख्यमंत्री का चुनाव होने के बाद उप राज्यपाल के पास प्रस्ताव जाएगा। फिर गर्वनर के जरिए निर्वाचित मुख्यमंत्री राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

हम सरकार बनाने में सक्षम, समझें गणित

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 70 सदस्यों की विधानसभा में हमारे पास 60 विधायक हैं। इसलिए चुना गया सदस्य मुख्यमंत्री बनने और सरकार बनाने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि संभवता एक हफ्ता के अंदर प्रकिया पूरी हो जानी चाहिए। इसमें पुराने मुख्यमंत्री के इस्तीफा से लेकर नए मुख्यमंत्री की शपथ लेने तक का समय शामिल है।

भाजपा के दावे को किया खारिज

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि वो नहीं जानते कि केजरीवाल का उत्तराधिकारी कौन होने वाला है। उन्होंने भाजपा के उन दावों को खारिज किया जिसमें बताया गया है कि केजरीवाल क्यों इस्तीफा दे रहे हैं। बीजेपी का दावा है कि कोर्ट ने जमानत पर बाहर आए केजरीवाल पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं जिनके कारण ही केजरीवाल पद से इस्तीफा दे रहे हैं। पाबंदिया जैसे केजरीवाल को दिल्ली सचिवालय में जाने की अनुमती नहीं है, किसी भी फाइल पर साइन करने की अनुमती नहीं है आदि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें