Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwal could not have made Chief Minister as per his wish even if he wanted made Atishi the CM under compulsion BJP

मजबूरी में बनाया आतिशी को सीएम, केजरीवाल चाहकर भी मनमर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बना सकते थे- बीजेपी

आम आदमी पार्टी ने नए मुख्यमंत्री का नाम पेश कर दिया है। इसी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे केजरीवाल की मजबूरी बताया है। इसी के साथ उन्होंने पार्टी को आड़े हाथ लिया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 07:02 AM
share Share

अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को अपना उत्तराधिकारी चुना है। इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो चुका है। आपको बता दें कि आतिशी को विधायक दल की बैठक के बाद सर्वसम्मति से नेता चुना गया है। इधर नाम सामने आते ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया आई है। सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में आतिशी को सीएम बनाया है। इसके पीछे उन्होंने क्या तर्क दिए, आइए पढ़ते हैं इस खबर में...

इनके कहने पर बनाया आतिशी को सीएम-बीजेपी

आतिशी को मजबूरी में मुख्यमंत्री बनाया गया है, क्योंकि केजरीवाल चाहकर भी अपनी मनमर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकते थे। इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि आतिशी को सारे विभाग दिए गए मनीष सिसोदिया के कहने पर। और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को सीएम बनाया गया है। इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष ने हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी का चेहरा वही का वही है, भ्रष्टाचारी चेहरा।

आतिशी को भी देने होगें जवाब

भले ही एक महिला को सीएम बनाया है, लेकिन आतिशी को जवाब देना पडेगा। जितने समय से वो मंत्री है, आज सड़कों की हालत देखिए जबकि पीडब्ल्यूडी वही देख रही हैं। शिक्षा का काम आतिशी देख रही हैं, लेकिन नवीं क्लास के एक लाख से ज्यादा बच्चे फेल हो जाते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ग्यारवीं के 54 हजार बच्चे फेल कर दिए जाते हैं। उनका करेक्टर वही है। इसके लिए चाहे फिर आतिशी हों या केजरीवाल हो या फिर मनीष सिसोदिया हों, भ्रष्टाचार का जवाब देना ही होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें