Hindi Newsएनसीआर न्यूज़karma justice 3 men steal bike of crash victim instead help suffer accident minutes later in delhi

सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था युवक, मदद की बजाय चुरा ली बाइक; कुछ मिनटों में ही मिला कर्म का फल

आपने अपने बड़े-बुजुर्गों से यह बात जरूर सुनी होगी की सभी को कर्म का फल भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ दिल्ली में तीन लड़कों के साथ हुआ जिन्होंने एक शख्स की मदद करने के बजाय उसकी बाइक चुरा ली और वहां से भाग गए।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 16 Jan 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on

आपने अपने बड़े-बुजुर्गों से यह बात जरूर सुनी होगी की सभी को कर्म का फल भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ दिल्ली में तीन लड़कों के साथ हुआ जिन्होंने एक शख्स की मदद करने के बजाय उसकी बाइक चुरा ली। कुछ मिनटों बाद उसी बाइक से उनका एक्सीडेंट हो गया। यह घटना दक्षिणी में घटी। यहां तीन लोगों ने दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति को सड़क पर खून से लथपथ देखा और उसकी मदद करने के बजाय कथित तौर पर उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली। 30 साल के पीड़ित शख्स की कुछ ही समय बाद चोटों के कारण मौत हो गई।

हालांकि, कर्म ने बहुत जल्दी इंसाफ किया। बाइक चुराने वाले लोग कथित चोरी के बमुश्किल 45 मिनट बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस अब तीनों व्यक्तियों की भूमिका की जांच कर रही है। उन पर मोटरसाइकिल चोरी का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है। अब अधिकारी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की और अधिक कठोर धाराएं लगाई जा सकती हैं या नहीं।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 11 जनवरी को रात करीब 11 बजे हुई, जब फतेहपुर बेरी निवासी विकास यादव अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर लाडो सराय के पास ओल्ड महरौली-बदरपुर रोड पर जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि उन्हें शक है कि अंधेरे में उनकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर गए, जिससे उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग- उदय कुमार, टिंकू शर्मा और परमवीर सिंह दुर्घटना के समय पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने यादव की मदद करने या एंबुलेंस बुलाने के बजाय, कथित तौर पर उनकी चुरा ली और मौके से भाग गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर तीन लोग पीड़ित की बाइक की तरफ जाते और उसे ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था।' इसके तुरंत बाद, कुछ अन्य लोग दुर्घटना स्थल से गुजरे और यादव को देखते ही उन्होंने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन किया। पुलिस ने बताया कि यादव को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें