Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kapil mishra said jhaduwala hi daaruwala hai on delhi assembly cag report delhi excise policy arvind kejriwal

झाड़ूवाला ही दारूवाला है; कैग रिपोर्ट पर कपिल मिश्रा का AAP पर तीखा तंज

  • कपिल मिश्रा ने सदन में बोलते हुए कहा कि CAG की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोकने के लिए AAP-दा सरकार ने हर संभव कोशिश की। तिहाड़ की दीवरों पर लिखा है कि केजरीवाल फिर आएंगे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 27 Feb 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
झाड़ूवाला ही दारूवाला है; कैग रिपोर्ट पर कपिल मिश्रा का AAP पर तीखा तंज

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे मुखर रहने वाले दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने आज आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा को चुभने वाली बात कही है। शराब घोटाले पर आई कैग की पहली रिपोर्ट पर आज दिल्ली विधानसभा में चर्चा करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर मैं कैग रिपोर्ट को एक लाइन में कहूं तो झाड़ूवाला ही दारूवाला है। कपिल ने आगे कहा कि AAP-दा सरकार ने CAG की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की।

दारू अच्छे-अच्छों को बिगाड़ देती है

कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान करावल नगर विधानसभा सीट से विधायक कपिल मिश्रा ने आज केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सीएजी की रिपोर्ट को सदन में पेश होने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने हर तरह का कुचक्र रचा। कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि अगर मैं इस पूरी कैग रिपोर्ट का सार या एक लाइन में कहूं तो झाड़ूवाला ही दारूवाला है। बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि दारू अच्छे-अच्छों को बिगाड़ देती है, डुबो देती है। जो डूब गया वह निकला नहीं।

22 हो, आगे 2 भी नहीं बचोगे

कपिल मिश्रा ने सदन में कहा कि झूठ की दुकान और इस झूठ की एक्सपायरी डेट पहले ही निकल चुकी थी। कैग कि पहली रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद सबसे भ्रष्टाचारी सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार थी। भगत सिंह और आंबेडकर के नाम पर हंगामा करने वालों के बारे में दिल्लीवाले जान लें कि सिसोदिया और केजरीवाल ने नॉन पर्फॉर्मिंग एरिया यानी गुरुद्वारों के सामने शराब के ठेके खोले।

करावल नगर विधायक ने आगे कहा कि अभी जनता की अदालत में न्याय हुआ है और अब देश की अदालत में न्याय होगा। बेल पर छूटे हुए ये लोग याद रखें कि तिहाड़ की दीवारों पर आज भी लिखा है कि फिर आएंगे केजरीवाल। उन्हें वापस वहां जाना पड़ेगा। कपिल ने आगे कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह के नाम पर करप्शन करने वालों को मेरी चेतावनी है कि अभी 22 हो, ऐसे ही चले तो 2 भी नहीं बचोगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें