Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kalkaji election result 2025 live counting delhi vidhan sabha chunav parinam atishi vs ramesh bidhuri winner updates

Kalkaji Chunav Result 2025: केजरीवाल-सिसोदिया हारे, पर आतिशी ने जीती कालकाजी सीट, भाजपा नेता बिधूड़ी परास्त

  • जंगपुरा, कालकाजी, ग्रेटर कैलाश और नई दिल्ली समेत कई इलाकों में कठिन लड़ाई है और सभी की नजरें इन सीटों पर हैं। कालकाजी में आतिशी लंबे समय से राजनीति कर रही हैं। यह सीट पंजाबी बहुल मानी जाती है और वह पंजाबी मूल की ही हैं। हालांकि उन्होंने यहां से 2020 में ही पहली बार जीत हासिल की थी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
Kalkaji Chunav Result 2025: केजरीवाल-सिसोदिया हारे, पर आतिशी ने जीती कालकाजी सीट, भाजपा नेता बिधूड़ी परास्त

Kalkaji Result LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कई दिग्गज नेता हारे हैं। लेकिन आतिशी को जीत मिली है, जो फिलहाल मुख्यमंत्री हैं। मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, दुर्गेश पाठक, अवध ओझा समेत कई नेताओं को हार मिली है, लेकिन आतिशी की जीत ने उनकी ताकत दिखाई है। फिर भी पार्टी की करारी हार से आतिशी भी निराश दिखीं और काउंटिंग सेंटर से चुपचाप ही निकल गईं। उनकी यह जीत इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि अरविंद केजरीवाल लगातार कह रहे थे कि मैं फिर से सीएम बनूंगा, लेकिन वह हार गए। वहीं टेंपरेरी सीएम बताई जा रहीं आतिशी को जीत मिली है।

भले ही अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए ही चुनाव प्रचार किया कि वह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन यह भी सच है कि मौजूदा मुख्यमंत्री तो आतिशी ही थीं। उनका कद बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। कालकाजी में आतिशी लंबे समय से राजनीति कर रही हैं। यह सीट पंजाबी बहुल मानी जाती है और वह पंजाबी मूल की ही हैं। हालांकि उन्होंने यहां से 2020 में ही पहली बार जीत हासिल की थी। इस सीट से भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा था, जो इस इलाके के कद्दावर नेता हैं। वह सांसद रहे हैं, लेकिन उनकी हार ने राजनीतिक भविष्य को भी मुश्किल में डाल दिया है। कांग्रेस ने अपनी पुरानी लीडर अलका लांबा को मैदान में उतारा था, जो तीसरे नंबर पर रहीं।

महिला के मुकाबले एक महिला को ही उतारकर कांग्रेस ने यहां की फाइट को टाइट करने की कोशिश की थी, लेकिन कम अंतर से ही सही आतिशी ने जीत पाई। इस चुनाव में रमेश बिधूड़ी का एक बयान भी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतिशी ने अपना बाप ही बदल लिया है। उनकी यह टिप्पणी आतिशी की ओर से नाम बदलने को लेकर थी। इस पर आम आदमी पार्टी ने ऐतराज भी जताया था और कहा था कि भाजपा ने एक महिला का अपमान किया है। इसके लिए रमेश बिधूड़ी को चुनाव से बाहर करना चाहिए। फिलहाल कालकाजी सीट पर सभी की नजर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें