Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kailash Gahlot gets big responsibility in BJP for delhi assembly election

BJP में आते ही कैलाश गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में निभाएंगे यह अहम रोल

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 09:25 AM
share Share

आम आदमी पार्टी के बड़े नेता रहे कैलाश गहलोत को बीजेपी में आते ही बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। पार्टी ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया है। हाल ही में कैलाश गहलोत ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की थी।

इस बीच अब बीजेपी ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव समन्वय समिति का सदस्य भी नियुक्त कर दिया है। बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी को छोड़ना उनके लिए बहुत कठिन निर्णय था लेकिन यह जरूरी हो गया था।

जाट बहुल नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे गहलोत ने आप छोड़ने के अपने कदम को “बेहद भावनात्मक” बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आप को 10 साल दिए। यह फैसला (पार्टी छोड़ने का) मेरे लिए आसान नहीं था। यह बेहद भावनात्मक था। यह मेरे द्वारा लिए गए सबसे कठिन फैसलों में से एक था, लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह सर्वश्रेष्ठ था।

गहलोत ने आप नेताओं के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दबाव में पाला बदला है। उन्होंने कहा, लोग बोलने से पहले नहीं सोचते। कम से कम उन्हें यह तो देखना चाहिए कि मेरे खिलाफ कौन से आयकर आदेश लंबित हैं और मेरे घर की तलाशी के दौरान क्या मिला: कुछ भी नहीं। मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ने में विश्वास करता हूं। जब बिना किसी बात के मुद्दे खड़े किए जाते हैं तो मुझे क्रोध आता है। उन्होंने कहा, मैंने आप को 10 साल दिए और यह फैसला मेरे लिए बहुत भावनात्मक था और जो कुछ भी हुआ, वह अच्छे के लिए हुआ और अब मैं भाजपा को मजबूत करने के लिए काम करूंगा।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें