पैगंबर पर यति के बोल को जांचेगा जूना अखाड़ा, HC के रिटायर्ड जज को जिम्मा; महापंचायत में उठी थी मांग
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयानों की जांच करेगा। यति जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं। जांच के बाद अखाड़ा यति नरसिंहानंद को लेकर आगे की रणनीति तय करेगा।
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयानों की जांच करेगा। यति जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं। जांच के बाद अखाड़ा यति नरसिंहानंद को लेकर आगे की रणनीति तय करेगा। गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम के प्रमुख यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ था।
बुधवार को यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महामंत्री डॉ. उदिता त्यागी जूना अखाड़ा पहुंची। उन्होंने अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी से भेंट कर शिवशक्ति धाम डासना में चल रहे प्रकरण पर चर्चा की। श्रीमहंत हरि गिरी ने कहा कि जूना अखाड़ा अपने स्तर पर एक कमेटी का गठन कर यति नरसिंहानंद गिरी के इस्लाम संबंधी वक्तव्य की गहन जांच करेगा।
श्रीमहंत हरि गिरी ने कहा कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने जो भी कहा है, उसको लेकर एक गहन शोध होना चाहिए। शिवशक्ति धाम डासना में हिंदुओ की सभी 36 बिरादरियों की महापंचायत हुई। उसमें महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी की बातों की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायधीश की अध्यक्षता में आयोग के गठन की मांग उठी, जिसका वे समर्थन करते हैं।
महंत को दिल्ली संत महामंडल का समर्थन मिला
यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन की महामंत्री डॉ. उदिता त्यागी ने बुधवार को हरिद्वार के संतों से समर्थन देने की अपील की। उन्होंने जूना अखाड़े जाकर अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी महाराज से यति नरसिंहानंद का समर्थन करने का निवेदन किया। उन्होंने बयानों की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायधीश की अध्यक्षता में आयोग का गठन कराने के लिए समर्थन मांगा। इसके अलावा दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नारायण गिरी और महामंत्री महामंडलेश्वर नवलकिशोर दास, संतों के साथ डासना धाम पहुंचे। उन्होंने मां महाकाली के दर्शन किए। संतों ने महापंचायत के दौरान निर्दोष भक्तों पर लाठीचार्ज की निंदा की और आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही, शिवशक्ति धाम डासना का समर्थन किया।
डासना मंदिर पर पथराव के आरोप में दो और पकड़े गए
यति नरसिंहानंद गिरि के विवादित बयान के विरोध में डासना देवी मंदिर के बाहर पहुंचकर पथराव करने के मामले में वेव सिटी पुलिस ने नाबालिग समेत दो और आरोपियों को पकड़ा है। अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने 29 सितंबर को दूसरे समुदाय को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था। तीन अक्तूबर को भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद सिहानी गेट पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके अगले ही दिन महंत के शिष्य अनिल यादव ने भी विवादित बयान का वीडियो बनाकर वायरल किया था। चार अक्तूबर की रात दूसरे समुदाय के लोगों ने डासना देवी मंदिर के बाहर पथराव कर दिया था। पुलिस ने 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
खुफिया विभाग की जांच में सामने आया था कि षड्यंत्र के तहत डासना दंवी मंदिर पर मॉब लिंचिंग की योजना थी। पुलिस इस घटना में अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। बुधवार को वेव सिटी पुलिस ने डासना के मोहल्ला किला निवासी शाद और एक नाबालिग को पकड़ा है। आरोपियों ने बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणी से धार्मिक भावना को ठेस पहुंची थी। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का कहना है कि वीडियो के आधार पर पथराव में शामिल अन्य आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।