जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने पर आज हो सकता है फैसला, CM योगी करेंगे प्रगति समीक्षा बैठक
जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने पर आज फैसला लिए जाने की उम्मीद है है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने पर सोमवार को लखनऊ में फैसला हो सकता है।

जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने पर आज फैसला लिए जाने की उम्मीद है है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि जेवर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने पर सोमवार को लखनऊ में फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास), नायल और यापल समेत टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को बुलाया गया है। उनका कहना है कि अप्रैल माह में उड़ान शुरू किए जाने का पूरा प्रयास है। इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह रविवार को इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में हायर इलेक्ट्रॉनिक्स के नए प्लांट के भूमि पूजन और उद् घाटन के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने से संबंधित सवाल पर कहा कि हमारा प्रयास है कि अप्रैल में तय कार्यक्रम के अनुसार एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कर दी जाए। इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली समीक्षा बैठक के बाद तय किया जाएगा। उनका कहना है कि एयरपोर्ट शुरू होने से यमुना सिटी, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ आसपास के इलाके में सकारात्मक असर दिखेगा। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद सभी को इसका लाभ मिलना तय है।
अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में एयरपोर्ट के संचालन की समय सीमा पर अंतिम निर्णय होने की उम्मीद है। मुख्य सचिव ने कहा कि अगले पांच वर्षों के भीतर उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने पर केंद्रित है। सरकार की रणनीति में पर्यटन को बढ़ावा देना, बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, हवाई अड्डों और एक्सप्रेसवे का विकास करना और निवेश ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र-विशिष्ट नीतियों को लागू करना शामिल है।
इंटरनेशनल टर्मिनल का कार्य अधूरा
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस ( एयरपोर्ट संचालन के लिए प्रमाणपत्र) जारी करने को लेकर बीते बुधवार को अहम बैठक हुई थी। इस दौरान अधिकारियों ने एयरपोर्ट संचालन के लिए तैयारियों की जांच में टर्मिनल बिल्डिंग में इंटरनेशनल टर्मिनल का कार्य अभी अधूरा पाया गया है। ऐसे में उड़ान शुरू होने में देरी की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसमें टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा न होने से इंटरनेशनल फ्लाइट पहले दिन से शुरू करने में अटकलें आने की आशंका बनी। टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह तैयार नहीं तक इंटरनेशनल फ्लाइट का उड़ान भरना संभव नहीं है। टर्मिनल बिल्डिंग तैयार न होने की वजह से फिलहाल दो विकल्पों पर विचार किया गया है। इसमें पहले दिन से घरेलू और कार्गो फ्लाइट शुरू करने के साथ एयरपोर्ट का संचालन और कुछ दिनों तक टर्मिनल पूरा होने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।