Hindi Newsएनसीआर न्यूज़jewar airport and nh 34 connecting plan uttarakhand to madhya pradeh will get speed including these up districts

जेवर एयरपोर्ट को NH-34 से जोड़ने पर विचार, इन जिलों और राज्योंं को मिलेगी नई रफ्तार

जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में एक और कड़ी जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एयरपोर्ट को एनएच-34 से जोड़ने की संभावना तलाशी जा रही है। इसे लेकर प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच पहले चरण की वार्ता में एलाइनमेंट को लेकर विचार-विमर्श हो चुका है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में एक और कड़ी जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एयरपोर्ट को एनएच-34 से जोड़ने की संभावना तलाशी जा रही है। इसे लेकर प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच पहले चरण की वार्ता में एलाइनमेंट को लेकर विचार-विमर्श हो चुका है। अब इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा।

यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेसवे का एलाइन्मेंट यूपीडा ने तैयार किया है, लेकिन अभी तक एनएच-34 से एयरपोर्ट जाने का रास्ता नहीं है। इसे पूरा करने के लिए नए मार्ग की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। एनएच- 34 उत्तराखंड में गंगोत्री धाम से मध्य प्रदेश में लखनादौन तक जाता है, जो गाजियाबाद में लाल कुआं होते हुए दादरी से गुजरकर बुलंदशहर को जोड़ रहा है। इसे लेकर प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच एक दौर की वार्ता हो चुकी है, जिसमें एलाइनमेंट को लेकर चर्चा की गई है कि नोएडा एयरपोर्ट की एनएच 34 से कनेक्टिविटी सिकंदराबाद से हो या खुर्जा से होनी चाहिए।

जेवर-सिकंदराबाद मार्ग का हिस्सा हो चुका है अधिग्रहित : जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण में 6 गांव की 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित हुई है। अधिग्रहण में जेवर-सिकंदराबाद मार्ग का करीब तीन किमी हिस्सा भी अधिग्रहित हो चुका है। जेवर से जहांगीरपुर, झाझर होकर सिकंदराबाद वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। इससे पहले एयरपोर्ट की खुर्जा से कनेक्टिविटी पर विचार हो चुका है, लेकिन इस पर कोई आगे कार्रवाई नहीं बढ़ी है।

यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने और माल ढुलाई में आसानी होगी

यदि इस कनेक्टिविटी पर सहमति बन जाती है तो उत्तराखंड से मध्य प्रदेश तक एयरपोर्ट पर माल ढुलाई आसान हो जाएगी। इसके अलावा गाजियाबाद, दादरी, नोएडा, बुलंदशहर और अलीगढ़ समेत अन्य जिलों और राज्यों से यात्रियों को एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी यमुना प्राधिकरण ने कहा, ''एनएच-34 से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए शुरुआती चर्चा हुई है। ठोस प्रस्ताव आने पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें