Hindi Newsएनसीआर न्यूज़IPS officer misbehave with doctor in delhi safdarjung hospital video viral

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आपा खो बैठे IPS, डॉक्टर के साथ जमकर बहस; वीडियो वायरल

राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक आईपीएस अधिकारी द्वारा एक रेजिडेंट डॉक्टर से कथित तौर पर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार रात की है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Nov 2024 10:04 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक आईपीएस अधिकारी द्वारा एक रेजिडेंट डॉक्टर से कथित तौर पर बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार रात की है। आरोप है कि आईपीएस अधिकारी की पत्नी अस्पताल के स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में भर्ती है, इस दौरान उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की। इस मामले के सामने आने के बाद से रेजिडेंट डॉक्टरों में गुस्सा है। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

एबीवी लाइव डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अनुसार, रेजिडेंट डॉक्टर को ड्यूटी के दौरान वर्बल हैरासमेंट और धमकियों का सामना करना पड़ा। आरडीए के अध्यक्ष भरनी कुमार ने बताया कि यह घटना 24 नवंबर की रात को हुई, जब ड्यूटी पर मौजूद रेजिडेंट डॉक्टर न्यू एसआईसी बिल्डिंग में जनरल सर्जरी रेफरेंस कॉल पर एक मरीज को देख रहे थे। 

भरनी ने कहा कि मरीज अनीता रॉय एसआईसी बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर भर्ती थीं। अटेंडेंट के तौर पर मरीज के साथ उनके आईपीएस अधिकारी पति बृजेंद्र कुमार यादव भी अस्पताल में थे। जब रेजिडेंट डॉक्टर ने मरीज से उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, तो मरीज ने कथित तौर पर ठीक से जवाब नहीं दिया और बुरा व्यवहार किया। उसके बाद, उनके पति ने भी बहुत अभद्र व्यवहार किया और डॉक्टर का अपमान किया। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं है कि यादव के गुस्से का कारण क्या था।

घटना की खबर सोमवार को सुबह 3 से 6 बजे के बीच अस्पताल के बाकी डॉक्टरों तक पहुंची। उसके बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने लगभग 2 घंटे तक इमरजेंसी वार्ड में सेवाएं बंद रखीं। बाद में सभी रेजिडेंट डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर चले गए।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सोमवार को इस मामले पर एक पत्र लिखकर अस्पताल प्रशासन और अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। पत्र में कहा गया है, "मरीज के अटेंडेंट के तौर पर आईपीएस अधिकारी बिजेंद्र कुमार यादव को रेजिडेंट डॉक्टर के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए।" इसके साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग है कि वह इस घटना की जिम्मेदारी लें और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकें। अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा और सम्मान बहाल करें। रेजिडेंट डॉक्टर ने अस्पताल प्रशासन को भी घटना की जानकारी दे दी है।

सफदरजंग रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ ही अब फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) भी पीड़ित रेजिडेंट डॉक्टर के सपोर्ट में आ गई है। FAIMA की ओर से एक पत्र जारी कर कहा गया है, "हम हर मरीज के साथ समान व्यवहार करते हैं, फिर हर मरीज, मरीज की तरह व्यवहार क्यों नहीं कर सकता? FAIMA का कहना है कि वह सरकारी अस्पतालों में बढ़ते वीआईपी कल्चर की कड़ी निंदा करता है। अगर दिल्ली में ऐसा हो सकता है तो कहीं भी हो सकता है।" 

लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें