20 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट; ग्रीनफील्ड, DND और KGP एक्सप्रेसवे जोड़ने को बन रहा इंटरचेंज, कब से दौड़ेंगे वाहन
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई जहाज का ट्रायल रन होने के साथ स्मार्ट सिटी में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज कर दिया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों का दावा है कि छह माह में इंटरचेंज शुरू कर दिया जाएगा।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हवाई जहाज का ट्रायल रन होने के साथ स्मार्ट सिटी में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज कर दिया गया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों का दावा है कि छह माह में इंटरचेंज शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, अगले साल से शहरवासी एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर सकेंगे। बता दें कि तीन एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए सेक्टर-65 में इंटरचेंज निर्माण के लिए जगह-जगह पिलर खड़े किए जा रहे हैं। जहां पिलर का काम पूरा हो गया है, वहां गर्डर पर स्लैब रखकर दीवार बनाई जा रही है। यहां 50 फीसदी काम पूरा हो गया है। इससे एक्सप्रेसवे का लुक दिखने लगा है। कई जगह अवैध निर्माण और सर्विस बीच में आ रही है। इन्हें जल्द हटाया जाएगा।
अधिकारियों का दावा है कि छह माह में इंटरचेंज शुरू कर दिया जाएगा। वहीं अगले साल से शहर वासी एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भर सके। इस एक्सप्रेस वे के बनने से बल्लभगढ़ से मात्र 20 मिनट में नोएडा एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। जिससे करीब 26 लाख लोगों को राहत मिलेगी। बुधवार को एक्सप्रेसवे को लेकर ‘हिन्दुस्तान’ ने पड़ताल की।
आईएमटी से सेक्टर-65 तक इंटरचेंज तक बनाई जा रही एलिवेटेड सड़क के लगभग 500 मीटर हिस्से का निर्माण पूरा हो गया। इसके दोनों तरफ दीवार खड़ी की जा रही है। कुछ हिस्सों में लिंटर डाला जा रहा है। वहीं बचे हिस्से के लिए पिलर खड़े किए जा रहे हैं। इंटरचेंज से जोड़ने के बीच आ रहे एक फार्म हाउस की दीवारों को ढहा कर काम को रफ्तार दी गई है।
दो अंडरपास हो गए तैयार
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 से शुरू होकर गौतमबुद्धनगर के जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 31 किलोमीटर है, जिसमें से लगभग 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा के अंदर है, बाकी यूपी में। यह रोड सेक्टर-65 में गांव सहूपुरा के पास निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से भी जुड़ रही है। यह फरीदाबाद के 12 गांवों से होते हुए कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे को पार करते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेगी। एक्सप्रेसवे के लिए कई जगहों पर काम चल रहा है। सेक्टर-65 के पास इंटरचेंज बनाया जा रहा है। यहां पर तीन अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इनमें से दो बन कर तैयार हो गए हैं। एक के लिए पिलर खड़े करने का काम चल रहा है।
अवैध निर्माण बाधा बने
सेक्टर-65 के पास इंटरचेंज की एलिवेटेड सड़क निर्माण में बिजली का टावर बाधा बना हुआ है। इसके साथ ही सेक्टर-65 से साहूपुरा चौक तक कई जगह अवैध निर्माण आ रहे हैं। जिससे काम धीमा चल रहा है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि इन्हें जल्द हटाया जाएगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने कहा, 'ग्रैप चार की पाबंदियां हटने के बाद ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम किया जा रहा है। दो अंडरपास बन चुके हैं, अंडरपास को जोड़ने के लिए अप्रोच रोड का काम जारी है। इंटरचेंज का काम जल्द पूरा हो जाएगा। प्रोजेक्ट को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।'
आठ किलोमीटर हिस्से में बन रहा एलिवेटेड रोड
मास्टर प्लान के तहत बसाए जाने वाले नए सेक्टर तक करीब आठ किलोमीटर हिस्से में एलिवेटेड रोड का निर्माण तेजी से चल रहा। इसके लिए मिट्टी का पुस्ता बनाकर सड़क बनाने का कार्य चल रहा। गांव को गांव से जोड़ने वाली सड़कों के ऊपर व खेतों तक जाने वाले रास्तों के ऊपर अंडरपास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है।