Hindi Newsएनसीआर न्यूज़interchange connecting green field expressway to noida airport ready delhi ncr agra mathura get benefit

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने वाला इंटरचेंज तैयार, दिल्ली-NCR सहित इन जिलों को भी फायदा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला इंटरचेंज लगभग तैयार हो गया है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि इंटरचेंज पर आरसीसी के बाद तारकोल की अंतिम लेयर का कार्य पूरा कर लिया गया था। अब सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाFri, 6 Dec 2024 06:33 AM
share Share
Follow Us on

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला इंटरचेंज लगभग तैयार हो गया है। इसकी गुणवत्ता परखने के लिए दिसंबर में ही अगले सप्ताह या फिर कभी भी हल्के वाहनों से ट्रायल किया जा सकता है। एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले इस इंटरचेंज से दिल्ली और एनसीआर के अलावा आगरा, मथुरा से एयरपोर्ट के लिए लोगों की राह आसान हो जाएगी।

प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि इंटरचेंज पर आरसीसी के बाद तारकोल की अंतिम लेयर का कार्य पूरा कर लिया गया था। अब सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है, जो मुश्किल से एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट से जोड़ रहे इस इंटरचेंच की लंबाई 750 मीटर है और यह आठ लेन का है।

बता दें कि एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एनएचएआई, भारतमाला परियोजना के तहत 2414 करोड़ की लागत से 31 किलोमीटर लंबा छह लेन का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रहा है। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा की सीमा में 22 किलोमीटर और जेवर की सीमा में नौ किलोमीटर लंबा है। यह नौ किलोमीटर का हिस्सा जेवर में छह गांव की जमीन पर बनाया जा रहा है।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के रास्ते ही एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए दयानतपुर गांव के पास इंटरचेंज का निर्माण हुआ है। इंटरचेंज शुरू होने के बाद नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर और आगरा, मथुरा तक के लोगों के लिए नोएडा एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।

एयरपोर्ट परिसर में चल रहा सड़क का निर्माण

यमुना एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज से लेकर एयरपोर्ट परिसर तक करीब 1300 मीटर तक सड़क निर्माण चल रहा है। यह सड़क अभी कुछ हिस्सों में अधूरी है, जिससे ट्रायल में समय लगने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, इसे जल्द पूरा करने का दावा किया जा रहा है। यहां पर मिट्टी के अलावा पत्थर की गिट्टी बिछाने तक का कार्य कर लिया गया है। जल्द ही सड़क निर्माण पूरा होने के बाद ट्रायल शुरू होगा।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने कहा, 'एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बन रहा इंटरचेंज बनकर तैयार हो चुका है। इस पर अब सिर्फ फिनिशिंग का काम चल रहा है। एयरपोर्ट परिसर में बन रही सड़क भी जल्द ही पूरी हो जाएगी, जिसके बाद इसका ट्रायल होगा।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें