Hindi Newsएनसीआर न्यूज़install solar panels at home atishi govt will give earning opportunity with zero bill apply here

दिल्ली में घर बैठे लगाएं सोलर पैनल, जीरो बिल के साथ कमाई का मौका दे रही सरकार; ऐसे करें आवेदन

दिल्लीवाले घर बैठे न सिर्फ अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे, बल्कि इसके माध्यम से कमाई भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को इसके लिए दिल्ली सोलर पोर्टल लॉन्च किया। यहां जाकर लोग इस पॉलिसी का लाभ उठा सकेंगे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 10:06 AM
share Share

दिल्लीवाले घर बैठे न सिर्फ अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे, बल्कि इसके माध्यम से कमाई भी कर सकेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को इसके लिए दिल्ली सोलर पोर्टल लॉन्च किया। यहां जाकर लोग इस पॉलिसी का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के माध्यम से 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता भी अपना बिल शून्य कर सकते हैं।

एकल खिड़की की सुविधा

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अगर अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहता है तो उसके लिए दिल्ली सोलर पोर्टल एक सिंगल विंडो सॉल्यूशन है। इस पोर्टल पर जाकर वह सोलर पैनल लगवाने से संबंधित सभी जानकारी पा सकेंगे।

सोलर कैलकुलेटर देगा जानकारी

पोर्टल पर सरकार द्वारा अधिकृत वेंडरों और पैनल लगाने में आने वाले खर्च की जानकारी भी मिलेगी। सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के लिए भी लोग बिना किसी दफ्तर गए सीधे पोर्टल से आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल पर मौजूद सोलर कैलकुलेटर से यह पता चलेगा कि आपकी छत से कितनी सोलर ऊर्जा उत्पन्न हो सकती है।

ज्यादा खपत करने वालों को भी फायदा

आतिशी ने बताया कि दिल्ली में लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक सब्सिडी मिलती है। लोगों का आमतौर पर सवाल होता है कि 400 यूनिट से अधिक बिजली का इस्तेमाल करने वालों को कोई लाभ नहीं मिलता। दिल्ली सोलर पॉलिसी के माध्यम से 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने पर भी लोग जीरो बिजली का बिल पा सकते हैं।

पैसे भी देगी सरकार

सोलर पैनल लगवाने के बाद लोग यदि अपनी खपत से ज्यादा बिजली का उत्पादन करेंगे तो वह इसे सरकार को बेचकर कमाई कर सकेंगे। कोई तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाता है तो उससे उत्पादित होने वाली हर यूनिट बिजली पर उसे तीन रुपये सब्सिडी मिलेगी। साथ ही उसे प्रति यूनिट बिजली उत्पादन के लिए पैसे भी मिलेंगे।

इन तीन तरीकों से लगवा सकेंगे

कम्युनिटी सोलर मॉडल देश में पहली बार ‘कम्युनिटी सोलर’ मॉडल लागू किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के पास सोलर प्लांट लगाने के लिए उपयुक्त छत नहीं है, वे किसी अन्य स्थान पर कम्युनिटी सोलर सिस्टम में भागीदारी कर सकते हैं। उन्हें नेट-मीटरिंग और सब्सिडी जैसे लाभ प्राप्त होंगे।

हाइब्रिड रेस्को मॉडल यह मॉडल छोटे उपभोक्ताओं को सोलर एनर्जी का लाभ देगा, भले ही उनके पास निवेश के लिए धन न हो। उपभोक्ता सस्ती सोलर ऊर्जा का लाभ उठा सकेंगे और नेट-मीटरिंग के फायदे भी प्राप्त करेंगे

पियर-टू-पियर ट्रेडिंग पहली बार सोलर ऊर्जा की पियर-टू-पियर ट्रेडिंग का मॉडल पेश किया जाएगा। सोलर सिस्टम के मालिक अतिरिक्त बिजली को रियल टाइम में अन्य उपभोक्ताओं को बेच सकेंगे। इसके लिए एक विशेष पी2पी ऊर्जा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

उपभोक्ता पोर्टल की वेबसाइट solar.delhi.gov.in पर अपना पंजीकरण कर नेट मीटरिंग, सब्सिडी और जीबीआई (जनरेशन बेस्ड इंसेंटिव) के लिए आवेदन कर सकते हैं। मंजूरी मिलने के बाद उपभोक्ता अधिकृत वेंडर से सोलर पैनल लगवा सकेंगे

ऐसे मिलेगी छूट

सोलर पैनल लगने के बाद इंसेंटिव का पैसा बिजली बिल में एडजस्ट हो जाएगा।अगर इंसेंटिव ज्यादा है तो वह बिल बनने के 7 दिनों के भीतर सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें