Hindi Newsएनसीआर न्यूज़indigo flight emergency landing in delhi due to engine failed which going dehradun from jaipur

जयपुर से देहरादून जा रहे विमान का इंजन फेल, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुर से मंगलवार को देहरादून के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान का इंजन खराब हो गया इसकी वजह से उसकी दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 20 Nov 2024 11:50 PM
share Share

जयपुर से मंगलवार को देहरादून के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान का अचानक इंजन खराब हो गया। इसमें घ लगभग 70 यात्री सवार थे। पायलट ने तुरंत इस विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इंडिगो का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस दौरान यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जयपुर से इंडिगो के विमान संख्या 6ई- 7468 को शाम 5.55 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन इस विमान ने शाम 6.35 बजे उड़ान भरी। उड़ान के कुछ देर बाद ही पायलट ने देखा कि विमान का एक इंजन फेल हो गया है। उसने तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट से संपर्क किया।

एटीसी के माध्यम जे इस विमाम की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई। इस विमान को लगभग 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। सूत्रों ने बताया कि रात 8.10 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इन यात्रियों को दूसरे विमान में देहरादून भेजा गया।

इंडिगो का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस दौरान यात्रियों को नाश्ता दिया गया और बाद में उन्हें दूसरे विमान से देहरादून पहुंचाया गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है। विमान की जांच की जा रही है और तकनीकी खराबी ठीक होने पर उसे दोबारा बेड़े में शामिल किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें