जयपुर से देहरादून जा रहे विमान का इंजन फेल, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर से मंगलवार को देहरादून के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान का इंजन खराब हो गया इसकी वजह से उसकी दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जयपुर से मंगलवार को देहरादून के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो विमान का अचानक इंजन खराब हो गया। इसमें घ लगभग 70 यात्री सवार थे। पायलट ने तुरंत इस विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। इंडिगो का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। इस दौरान यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जयपुर से इंडिगो के विमान संख्या 6ई- 7468 को शाम 5.55 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन इस विमान ने शाम 6.35 बजे उड़ान भरी। उड़ान के कुछ देर बाद ही पायलट ने देखा कि विमान का एक इंजन फेल हो गया है। उसने तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट से संपर्क किया।
एटीसी के माध्यम जे इस विमाम की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई। इस विमान को लगभग 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। सूत्रों ने बताया कि रात 8.10 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इन यात्रियों को दूसरे विमान में देहरादून भेजा गया।
इंडिगो का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस दौरान यात्रियों को नाश्ता दिया गया और बाद में उन्हें दूसरे विमान से देहरादून पहुंचाया गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है। विमान की जांच की जा रही है और तकनीकी खराबी ठीक होने पर उसे दोबारा बेड़े में शामिल किया जाएगा।