Hindi Newsएनसीआर न्यूज़india vs Pakistan match virat kohli scorecard delhi police reacts on winning of champions trophy game

पड़ोसी देश से कुछ अजीब आवाजें आ रही हैं, पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए मजे

  • भारत की जीत तो दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी, लेकिन कशमकश यह थी कि कोहली का शतक बनेगा या नहीं। और फिर आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी देश से कुछ अजीब आवाजें आ रही हैं, पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए मजे

भारत ने ऐतिहासिक मुकाबले में पाकिस्तान को फिर धूल चटा दी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई शानदार पारियों की मदद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की। अब पड़ोसियों की इस हार पर दिल्ली पुलिस ने भी चुटकी ली है। पुलिस का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

दिल्ली पुलिस ने लिखा, 'पड़ोसी देश से कुछ अजीब सी आवाजें आ रही थीं। उम्मीद है कि सिर्फ टीवी ही टूट रहे होंगे।' खास बात है कि इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है।

विराट कोहली के शतक ने बढ़ाई धड़कनें

भारत की जीत तो दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी, लेकिन कशमकश यह थी कि कोहली का शतक बनेगा या नहीं। और फिर आधुनिक क्रिकेट के इस महानायक ने न सिर्फ चौके के साथ 51वां वनडे शतक पूरा किया बल्कि फॉर्म में लौटकर विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी ।

जीत के लिये 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 42वें ओवर के बाद चार रन की जरूरत थी। खुशदिल शाह के ओवर में विराट ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर अक्षर पटेल ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। अब भारत को जीत के लिए दो रन और विराट को शतक के लिए चार रन चाहिए थे। तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ने के साथ कोहली के चेहरे पर इत्मीनान की मुस्कान आई।

इसी पारी में कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 14000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गए। पाकिस्तान के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ एक बार फिर कोहली के सामने बेबस दिखे। कोहली ने लेग स्पिनर अबरार अहमद को भी बखूबी खेला और कोई जोखिम नहीं लिया।

मैच का नतीजा

पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए दिग्गज विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। वनडे में यह कोहली का 51वां शतक है। श्रेयस अय्यर ने 56 जबकि शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कुलदीप यादव को 3, हार्दिक पांड्या को 2 और हर्षित राणा, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें