Hindi Newsएनसीआर न्यूज़In Ghaziabad fight broke out over playing DJ in wedding procession

गाजियाबाद में बारात में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में खूब मारपीट, गमी वाले घर के लोगों ने मना किया था

  • मौके पर पहुंच पुलिस ने मामला शांत कराया। घटना के संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से थाने पर तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और शांति बनी हुई है।

Sourabh Jain हिन्दुस्तान टीम, नतिन कौशिक, गाजियाबादSat, 1 March 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में बारात में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में खूब मारपीट, गमी वाले घर के लोगों ने मना किया था

गाजियाबाद में शनिवार शाम को एक बारात में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, इस दौरान कई लोग घायल हो गए। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के चलते इलाके में तुरंत तनाव फैल गया, जिसके चलते पुलिस अलर्ट पर है, लेकिन फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत नहीं कराई गई है। यह घटना मसूरी क्षेत्र के ग्राम कुशलिया में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुशलिया गांव में रहने वाले वाले एक व्यक्ति की बेटी की शादी थी। शाम लगभग पांच बजे तेली वाली मोहल्ले से बारात गुजर रही थी। इसी दौरान बारात एक ऐसे घर के पास पहुंची जहां तीन दिन पहले 15 साल के किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके चलते उस परिवार और आसपास के लोगों ने बारात में शामिल लोगों को यह बात बताते हुए डीजे बंद करने और आगे जाने का अनुरोध किया।

इस पर पहले तो बाराती मान गए और डीजे बंद कर दिया। लेकिन, बारात के घर से आगे निकलते ही फिर से डीजे बजाने लगे। इस पर लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में दोनों ओर के लोग घायल हुए हैं। हंगामा बढ़ता देख स्थानीय लोग भी जमा हो गए और बुजुर्गों ने लोगों को समझाबुझा कर शांत किया।

इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने मामला शांत कराया। घटना के संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से थाने पर तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और शांति बनी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें