दिल्ली में DTC बस के ड्राइवर को मारा-पीटा, जबरन कार में बैठाकर ले गए लोग- VIDEO वायरल
दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के पास डीटीसी बस के ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कार सवार लोग ड्राइवर को जबरन कार में बैठाकर ले गए।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के पास डीटीसी बस के ड्राइवर के साथ मार-पीट का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर फैल रही वीडियो में कार सवार कुछ लोग बस के ड्राइवर के साथ मार-पीट करते दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बस ने कार को टक्कर मार दी थी। इस कारण कार चालक ने उसे बस से खींचा और जबरन अपनी कार में बिठा लिया। वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान स्वतंत्र रुप से नहीं करता है।
वीडियो में एक व्यक्ति डीटीसी की बस में घुसकर मारपीट करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान बस में सवार यात्री डरे-सहमें दिखाई पड़ रहे हैं। हाथापाई बढ़ी तो एक-एक कर सभी बस से उतरने लगते हैं और देखते ही देखते पूरी बस खाली हो जाती है। कुछ देर बाद कार चालक बस से ड्राइवर को खींचकर ले आता है और उसे जबरन अपनी कार में बैठाने लगता है। ऐसा अन्य वीडियो में दिखाई पड़ता है। इतने में उसकी नजर वीडियो बना रहे एक शख्स की तरफ जाती है तो वो हाथ उठाते हुए तेजी से अपनी बात कहता है।
ये देख लो। हॉस्पिटल से आया हूं। बस वाले ने रोकी भी नहीं। साथ में गाड़ी भी ठोक दी। बस वालों ने आतंक काट रखा है। इतना कहते हुए व्यक्ति कार में सवार होकर जाने लगा। इसी बीच कार के पास खड़े लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो व्यक्ति ने तेज आवाज में कहा कि कुछ भी होगा वो हम देख लेंगे। छाती पीटते हुए युवक ने कहा कि कोई बात नहीं भाई, कोई बात नहीं, यहीं सरकारी कोर्ट में रहता हूं। इस तरह लोगों के रोकने-टोकने के बाद भी लोग बस ड्राइवर को अपने साथ लेकर चले गए। इस घटना पर पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ के लोग थाने आए हैं। उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की आगे की सुनवाई के लिए जांच की जा रही है।