Hindi Newsएनसीआर न्यूज़imd predictus shallow to moderate fog or smog likely in morning in delhi

दिल्ली में बदली बयार ने दी राहत की सांस; लेकिन फिर दिखेगा स्मॉग का कहर; 1 दिसंबर तक का हाल

Delhi Mausam Ka Hal: दिल्ली के लोगों को बदली बयार से राहत मिली है। हालांकि यह ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रहेगी। दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? क्या कहता है IMD का पूर्वानुमान…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 03:47 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदली बयार ने पलूशन की तगड़ी मार झेल रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 227 दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार शाम को चार बजे यह 270 दर्ज किया गया था। मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा वक्त में दिल्ली एनसीआर में हवा का रुख उत्तर पश्चिमी है। यही नहीं हवा की स्पीड भी 10 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा देखी जा रही है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली वालों को मिली यह राहत लंबी नहीं चलेगी।

कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश और बर्फबारी देखी गई। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है। ठंड बढ़ने लगी है। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी मौसम बदल गया है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में हवा के रुख में बदलाव आया है। दिल्ली एनसीआर में दिन के समय हवा का रुख उत्तर पश्चिमी है। यही नहीं इसकी स्पीड भी ज्यादा है। मौजूदा वक्त में हवा की स्पीड 10 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच देखी जा रही है।

इससे पलूशन में कमी आई है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 से लेकर 28 नवंबर तक दिन में हवा की स्पीड 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा देखी जाएगी। हालांकि शाम और रात के वक्त इसमें कमी आएगी। इससे शाम, रात और सुबह के वक्त हल्के से मध्यम स्तर की धुंध देखी जा सकती है। 29 नवंबर से एकबार फिर घने स्मॉग का प्रकोप देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने 29 नवंबर से लेकर पहली दिसंबर के दौरान हवा की स्पीड 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान जताया है। इस हफ्ते बारिश भी नहीं होगी।

Delhi Weather Update

इससे दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में पलूशन का कहर एकबार फिर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 29 नवंबर से लेकर पहली दिसंबर के दौरान शाम, रात और सुबह के वक्त मध्यम से लेकर घने कोहरे या स्मॉग नजर आने की चेतावनी दी है। हालांकि इसको लेकर कोई अलर्ट (यानी यलो, ऑरेंज या रेड) जारी नहीं किया गया है। अगले छह दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच देखा जा सकता है। न्यूनताम तापमान 10 के 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें