अवैध मस्जिद समेत कई इमारतें तोड़ीं, फरीदाबाद में बड़ा बुलडोजर ऐक्शन
फरीदाबाद में सरकारी जमीन पर बनी एक कथित अवैध मस्जिद समेत कई निर्माणों पर बड़ा बुलडोजर ऐक्शन देखने को मिल रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों विरोध से बचने को भारी तादाद में पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

फरीदाबाद में सरकारी जमीन पर बनी एक कथित अवैध मस्जिद समेत कई निर्माणों पर बड़ा बुलडोजर ऐक्शन देखने को मिल रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों विरोध से बचने को भारी तादाद में पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
जानकारी के अनुसार, भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने जमाई कॉलोनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। तोड़फोड़ की वजह से काफी संख्या में लोग जमा हो गए। निगम का दस्ता लगातार अवैध कब्जों को हटा रहा है। नगर निगम की बुलडोजर वाली कार्रवाई देर शाम तक चलेगी।
फरीदाबाद नगर निगम के एसडीओ सुरेंद्र ने बताया कि जब तक अवैध कब्जे नहीं हट जाएंगे, तब तक नगर निगम का दस्ता यहां कार्रवाई जारी रखेगा। पूरे शहर में अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

बता दें कि, फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में अवैध निर्माणों और सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रण को लेकर बुलडोजर वाली कार्रवाई लगातार देखने को मिलती रहती है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब एनसीआर के शहरों में बुलडोजर ऐक्शन ना हो।
फरीदाबाद में 32 कॉलोनियां जल्द नियमित होंगी
फरीदाबाद शहर में सरूरपुर, कृष्णा कॉलोनी, न्यू डीएलएफ और गाजीपुर सहित 32 अनधिकृत औद्योगिक कॉलोनियों को जल्द कानूनी मान्यता मिलने की उम्मीद है। इन सभी औद्योगिक कॉलोनियों में 24 हजार छोटे-बड़े उद्योग हैं, जिनमें लाखों मजदूर नौकरी करते हैं। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी घोषणा में यह भी स्पष्ट किया है कि जो औद्योगिक कॉलोनियां 10 एकड़ से कम क्षेत्र में फैली हैं, उन्हें ही नियमित किया जाएगा। सीएम की घोषणा के बाद उद्योग जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। सरकार की ओर से इन कॉलोनियों का डेटा तैयार कर सर्वे के माध्यम से हर कॉलोनी की स्थिति की जांच की जाएगी और पात्र कॉलोनियों को धीरे-धीरे नियमित किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि उद्योग जगत को बढ़ावा दिया जाए और रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएं।