25 बीघा जमीन पर काट दी अवैध कॉलोनी, GDA ने चलाया बुलडोजर; सड़क-बिजली के खंभे तोड़े
Bulldozer Action: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गुलधर रेलवे स्टेशन के पास करीब 25 बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। जीडीए प्रवर्तन जोन तीन की टीम गुरुवार को गुलधर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचीं, जहां 25 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने के लिए डिमार्केशन किया जा रहा था।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गुलधर रेलवे स्टेशन के पास करीब 25 बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। इसके साथ ही ग्राम रईसपुर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मैनापुर गांव की अवैध कॉलोनियों के भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल पूरी तरह धवस्त कर दिए।
जीडीए प्रवर्तन जोन तीन की टीम गुरुवार को गुलधर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचीं, जहां 25 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने के लिए डिमार्केशन किया जा रहा था। टीम ने यहां बुलडोजर चलाकर इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, ताकि अवैध कॉलोनी विकसित न की जा सके। इस दौरान विकासकर्ताओं ने विरोध भी किया, लेकिन उन्हें पुलिस बल ने खदेड़ दिया। इसके बाद टीम ग्राम रईसपुर पहंची, जहां अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। टीम ने गांव मैनापुर में दो जगह और न्यू फ्रंड्स कॉलोनी संजयनगर पर अनधिकृत रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों के भूखंडों की बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चला दिया। साथ ही सड़क तोड़ते हुए विद्युत पोल भी ध्वस्त कर दिए।
वहीं, जीडीए की प्रवर्तन जोन दो की टीम ने क्षेत्र में 48 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही तीन अवैध कॉलोनियों में 48 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जा रही कॉलोनियों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। मुरादनगर के नवीपुर बंबा में आठ हजार वर्ग मीटर, 30 हजार वर्ग मीटर और दस हजार वर्ग मीटर पर अनाधिकृत कॉलोनियों में भूखंड काटे जा रहे हैं। टीम ने गुरुवार को यहां भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
महिलाओं पर मकान कब्जाने का आरोप
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने दो महिलाओं पर ताला तोड़कर घर में घुसने और मकान पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पसोंडा निवासी महिला खुशबू ने पुलिस को बताया कि उसने 16 दिसंबर को पसोंडा में रहने वाले में रामस्वरूप शर्मा से मकान खरीदा था। वह घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे थे कि 22 दिसंबर की शाम दो महिलाएं घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गईं और अंदर से ताला लगा लिया। अब दोनों महिलाएं बाहर नहीं निकल रही हैं।