Hindi Newsएनसीआर न्यूज़igi airport all three terminals will be connected by air train know stoppages who get benefit

एयर ट्रेन से जुड़ेंगे IGI के तीनों टर्मिनल, कितने स्टॉपेज; किसे मिलेगा फायदा

दिल्ली हवाईअड्डे पर एक से दूसरे टर्मिनल तक आने-जाने के लिए यात्रियों को एयर ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन एयरोसिटी और कार्गों तक भी जाएगी। इसके लिए डायल की तरफ से टेंडर जारी किया गया है। वर्ष 2027 तक कार्य पूरा होना का लक्ष्य रखा गया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 05:57 AM
share Share

दिल्ली हवाईअड्डे पर एक से दूसरे टर्मिनल तक आने-जाने के लिए यात्रियों को एयर ट्रेन की सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन एयरोसिटी और कार्गों तक भी जाएगी। इसके लिए डायल की तरफ से टेंडर जारी किया गया है। वर्ष 2027 तक कार्य पूरा होना का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-2 और 3 एक जगह हैं, जबकि टर्मिनल-1 कुछ दूरी पर है। इन टर्मिनल के बीच सफर करने के लिए अभी यात्रियों को डीटीसी बस का इंतजार करना पड़ता है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर औसतन सात करोड़ से ज्यादा यात्री प्रत्येक वर्ष सफर करते हैं। आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा 10 करोड़ से ज्यादा पहुंचने का अनुमान है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए संचालन कंपनी डायल भविष्य की तैयारी कर रही है। तीनों टर्मिनल को आपस में जोड़ने के लिए डायल ने एयर ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

चार ठहराव होंगे

सूत्रों ने बताया कि एयर ट्रेन के कुल चार ठहराव होंगे। यह टर्मिनल-1, टर्मिनल-2-3, एयरोसिटी और कार्गों सिटी पर रुकेगी। कुल 7.7 किलोमीटर चलने वाली यह एयर ट्रेन यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक होगी। इसमें यात्रियों का समय बचेगा।

डायल ने मंत्रालय को दी जानकारी, टेंडर निकाला

देश में चलने वाली यह पहली एयर ट्रेन भी होगी। डायल की तरफ से इसे लेकर टेंडर निकाला गया है। इसके साथ ही मंत्रालय को भी जानकारी दी गई है। सूत्रों की मानें तो आगामी अक्तूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में यह टेंडर किसी कंपनी को दिया जा सकता है। इसके लिए फिलहाल प्रोजेक्ट कीमत तय नहीं की गई है। कंपनियों के आवेदन आने के बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें