Hindi Newsएनसीआर न्यूज़i will resign bjp mla from uttar pradesh on cow slaughter

गायों को काटा जा रहा है, इस्तीफा देकर लड़ूंगा; UP के भाजपा विधायक

नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर गाजियाबाद में गायों की हत्या के मुद्दे पर पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने यहां तक कहा कि यह हाल रहा तो वह विधायकी से इस्तीफा दे देंगे और पद मुक्त होकर लड़ाई लड़ेंगे।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादWed, 15 Jan 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक नंद किशोर गुर्जर इन दिनों बेहद नाराज हैं। गाजियाबाद के लोनी और आसपास के इलाकों में गोकशी का आरोप लगाते हुए वह पुलिस अधिकारियों पर भड़के हुए नजर आते हैं। नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यहां तक कहा कि ऐसा हाल रहा तो वह विधायकी से इस्तीफा दे देंगे और पद मुक्त होकर लड़ाई लड़ेंगे।

गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में गौवंश के अवशेष पाए जाने के बाद गुर्जर मौके पर पहुंचे थे। यहां वह पुलिसकर्मियों से सवाल-जवाब करते नजर आए। गुर्जर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'लगता है गाजियाबाद के एक बड़े अधिकारी ने तय कर लिया है कि समाजवादी का एजेंट बनकर माननीय मुख्यमंत्री जी की छवि खराब करके रहेंगे क्योंकि इनके लिए जनपद में अब गौमाता की हत्या, तस्करी कोई मायने नहीं रखती और यह घटनाएं अब गाजियाबाद की दिनचर्या में शामिल हो गई है। क्योंकि गाजियाबाद के साहिबाबाद में बड़े नेताओं के गौमांस स्टोरेज हाउस गाजियाबाद के एक बड़े अधिकारी के संरक्षण में चल रहे हैं।'

गुर्जर ने गोकशी पर सीएम योगी के 2018 के एक आदेश की खबर भी दिखाई जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि ऐसा होने पर डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। नंद किशोर गुर्जर ने कहा, 'अगर यहां के अधिकारियों का लक्ष्य है कि किसी भी हाल में मुख्यमंत्री जी के हिन्दू हृदय सम्राट की छवि को रसातल में पहुंचाना है तो यह अत्यंत ही चिंता का विषय है। वरना गौहत्या पर माननीय योगी आदित्यनाथ का आदेश तो यह था, लेकिन गाजियाबाद में सारे आदेश एक आईपीएस अधिकारी के जूते की नोंक पर हैं।'

नंद किशोर गुर्जर ने इस्तीफे की धमकी देते हुए कहा, ‘सभी अधिकारी पैसा खा रहे हैं ऊपर तक। लखनऊ में बैठे एक अधिकारी ले रहे हैं। इन सबको कीड़े पड़ेंगे। एक साल में इनके घर में जवान मौत होगी। मुझे ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए लेकिन मन बहुत खराब है। अगर यह स्थिति आई तो हम विधायकी से इस्तीफा देकर लड़ेंगे। थाने चौकियों को बंद कराकर सब ठीक करेंगे। संवैधानिक पद पर हूं जब तक, उसके बाद बाद हट जाएंगे, जेल भेजेंगे, गोली मारेंगे हमें, परवाह नहीं है। यहां गाय काटने की किसी के बाप की हिम्मत नहीं होती थी। आज जिहादियों ने नरक कर दिया है।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें