Hindi Newsएनसीआर न्यूज़I am the reason for my suicide, because accountant jumps from 14th floor in Ghaziabad

'मेरे सुसाइड करने का कारण मैं खुद हूं, क्योंकि मैंने…'; गाजियाबाद में 14वीं मंजिल से कूद गया अकाउंटेंट

गाजियाबाद के पटेल नगर सेकेंड में रहने वाले एक अकाउंटेंट ने राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेसेज सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 07:57 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के पटेल नगर सेकेंड में रहने वाले निजी कंपनी के एक अकाउंटेंट ने राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेसेज सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी थी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नंदग्राम थाने पर सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेसेज सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। इस दौरान मृतक की पहचान पटेल नगर सेकेंड निवासी 26 वर्षीय तुषार गोयल के रूप में हुई, जो मेरठ रोड स्थित एक शोरूम में अकाउंटेंट की नौकरी करते थे। पुलिस ने सूचना देकर परिजनों को भी मौके पर बुला लिया गया।

परिजनों ने बताया कि तुषार गोयल अविवाहित और दो बहनों के इकलौते भाई थे। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। तुषार अपनी मां के साथ रहते थे। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

सुसाइड नोट में अधिक कर्ज होना बताया, परिजनों के नाम-नंबर लिखे : पुलिस के मुताबिक, तुषार गोयल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अधिक कर्ज होने की बात लिखी है। तुषार ने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। मेरे सुसाइड करने का कारण मैं खुद हूं, क्योंकि मैंने इतना कर्ज ले रखा है, जो मैं चुका नहीं पा रहा। मेरे मरने की वजह और कुछ नहीं है। तुषार ने सुसाइड नोट में अपने तीन परिजनों के नाम लिखे हैं और उनमें से दो के आगे उनका मोबाइल नंबर लिखा है।

घर से चार किलोमीटर दूर पहुंचकर की आत्महत्या

तुषार गोयल पटेल नगर सेकेंड के रहने वाले थे। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे वह आत्महत्या करने के लिए 4 किलोमीटर दूर राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी एड्रेसेज सोसाइटी में पहुंचे। बताया गया है कि गेट पर एंट्री कराए बिना तुषार सोसाइटी में गए। वहां कुछ देर टहलने के बाद लिफ्ट में चढ़कर 14वीं मंजिल पर पहुंचे और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली। तुषार गोयल के घर से सोसाइटी 4 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद सोसाइटी के गार्डों ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष को सूचना दी। अध्यक्ष द्वारा जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिस सोसाइटी में तुषार गोयल ने आत्महत्या की, उसी में उनकी एक बहन भी रहती है।

पूनम मिश्रा, एसीपी नंदग्राम ने कहा, ''पटेल नगर सेकेंड में रहने वाले युवक ने वीवीआईपी एड्रेसेज सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें