Hindi Newsएनसीआर न्यूज़how to become a good parent dtu will give 6 month training course may start this year

अच्छा अभिभावक कैसे बने ? दिल्ली में यहां मिलेगी ट्रेनिंग, इसी साल शुरू हो सकता है कोर्स

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (डीटीयू) अच्छे अभिभावक बनने का कोर्स शुरू करने जा रहा है। बहुत संभावना है कि इसी सत्र में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाए। यह एक डिप्लोमा कोर्स होगा। इसका नाम फेमिली वैल्यूज एंड पैरेंटिंग है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। अभिनव उपाध्यायWed, 5 March 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
अच्छा अभिभावक कैसे बने ? दिल्ली में यहां मिलेगी ट्रेनिंग, इसी साल शुरू हो सकता है कोर्स

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (डीटीयू) अच्छे अभिभावक बनने का कोर्स शुरू करने जा रहा है। बहुत संभावना है कि इसी सत्र में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाए। यह एक डिप्लोमा कोर्स होगा। इसका नाम फेमिली वैल्यूज एंड पैरेंटिंग है। कुलपति प्रो. धनंजय जोशी का कहना है कि दुनिया के कई देशों में बेहतर अभिभावक बनने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हैं, लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं है। इस दिशा में हम काम करने जा रहे हैं। अभिभावक बनना आसान है, लेकिन उसे निभाना मुश्किल है।

बच्चों की मानसिक स्थित को कैसे समझें, इसके लिए अभिभावकों को बहुत बड़ी मानसिक तैयारी की आवश्यकता है। यदि अच्छी परवरिश न हो तो बच्चे अवसाद में चले जाते हैं। माता-पिता दोनों को यह सीखना चाहिए कि वह कैसे एक बेहतर अभिभावक बनें। मनोविज्ञान विषय में पैरेंटिंग एक बड़ा डोमेन है। हम इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स लाने पर विचार कर रहे हैं। यह छह माह का कोर्स होगा और प्रशिक्षित शिक्षक इसे पढ़ाएंगे।

उन्होंने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी कई विषयों का एकीकरण कर आपस में जोड़कर पढ़ाने की बात प्रमुखता से की गई है। हम ऑनलाइन कोर्स पर भी काम कर रहे हैं। योग, ध्यान, सेल्फ वेल बीइंग आदि के कोर्स के लिए भी काम किया जा रहा है।

कोविड के बाद स्वभाव में बदलाव आया

कोरोना महामारी के बाद बच्चों और अभिभावकों के स्वभाव में काफी बदलाव आया है। शारीरिक परेशानियां ही नहीं बल्कि मानसिक परेशानियां भी बढ़ी हैं। अभिभावक धीरे-धीरे मैकेनिक रोबोट, धन कमाने की मशीन बनता जा रहा है और उसका प्रभाव बच्चों के प्रति उनके व्यवहार में आ रहा है। इसके लिए मानसिक, व्यवहारिक और भावनात्मक जुड़ाव बच्चों से जरूरी है। हमारी कोशिश इस कोर्स के माध्यम से अभिभावकों में बच्चों के प्रति एक चेतना विकसित करना भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें