Hindi Newsएनसीआर न्यूज़how to avoid digital arrest police advisory comlaint numer issued

डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए क्या करें, पुलिस ने बता दिया तरीका, एक नंबर भी किया जारी

साइबर अपराध के सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के मुताबिक पुलिस ने ठग गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा था। इनकी पहचान पवन, मजीद, मुकेश सैनी और हाकम के रूप में हुई थी।

Aditi Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्रामMon, 25 Nov 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम पुलिस ने देशभर में घटित हुई साइबर ठगी की 2137 वारदातों का खुलासा किया है। इनको सात जालसाजों ने अंजाम दिया था। इन जालसाजों से पूछताछ और इनके मोबाइल के डेटा की इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच के बाद इन वारदातों का खुलासा हुआ। ठगों ने 8.57 करोड़ रुपये की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। साइबर अपराध के सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के मुताबिक पुलिस ने ठग गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा था। इनकी पहचान पवन, मजीद, मुकेश सैनी और हाकम के रूप में हुई थी। इन्हें मानेसर अपराध शाखा ने पकड़ा है। इनके खिलाफ जुलाई में मामला दर्ज किया था। इन्होंने देशभर में डेढ़ हजार वारदात की है।

गौरव, अरबाज और आरिफ को मानेसर साइबर अपराध पुलिस ने ठगी के एक मामले में पकड़ा है। इनके मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि इन्होंने ठगी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए थे। देशभर में इनके खिलाफ ठगी के 69 मामले दर्ज हैं। इनमें सात हरियाणा के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गुरुग्राम में इनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को गुरुग्राम में अलग-अलग जगहों से पकड़ा है।

यहां शिकायत करें

अगर आपके साथ साइबर ठगी होती है तो इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने और साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 और 155260 पर कॉल कर की जा सकती है। इसके अलावा cybercrime. gov.in पर ई-मेल के जरिये शिकायत की जा सकती है।

ये सावधानी बरतें

1. पार्सल में ड्रग्स होने का कोई डर दिखाए तो इसकी शिकायत पुलिस से करें।

2. किसी भी अनजान व्यक्ति से बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।

3. किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से लें।

4. जिन वेबसाइट पर लालरंग का निशान दिखाई दे, उनका एक्सेस करने से बचें।

5. यूट्यूब पर जारी किए गए वीडियो में दिए मोबाइल-फोन नंबर पर कॉल न करें।

6. वीडियो और वेब पेज को लाइक करने पर मोटी कमाई होने के झांसे में न आएं।

फरीदाबाद से भी 27 आरोपी पकड़े

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पुलिस ने एक सप्ताह में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ठगी के 12 मामलों में 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से आरोपी पकड़े गए।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों से 4,95,709 रुपये बरामद किए गए, जबकि 104 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 6,32,999 रुपये रिफंड और 32,199 रुपये बैंक खातों में सीज कराए गए। साइबर अपराधी आम जनता को शेयर बाजार, लोन, कस्टमर केयर, और अश्लील वीडियो ब्लैकमेलिंग जैसी ठगी करते हैं।

साइबर पुलिस ने लोगों को सावधान किया है कि वे किसी भी अनजान कॉल या मैसेज से बचें और ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों का पालन करें। ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स, लॉटरी और गिफ्ट वेबसाइट्स से दूर रहें। किसी भी वित्तीय निवेश से पहले अच्छी तरह जांच लें कि वह साइबर ठगी का शिकार तो नहीं बना सकते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें