Hindi Newsएनसीआर न्यूज़How New Delhi Station Stamped Happen Railway Said Passenger slipped on the stairs

सीढ़ी पर एक यात्री फिसला और…; नई दिल्ली स्टेशन पर कैसे मची भगदड़, रेलवे ने बताया

  • New Delhi Station Stamped: दिल्ली पुलिस की ओर दिए गए बयान के मुताबिक दिल्ली हर घंटे रेलवे द्वारा 1500 सामान्य टिकट बेचे गए थे। यही कारण है कि भीड़ बेकाबू हो गई।

Aditi Sharma भाषा, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
सीढ़ी पर एक यात्री फिसला और…; नई दिल्ली स्टेशन पर कैसे मची भगदड़, रेलवे ने बताया

New Delhi Station Stamped: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। एक तरफ हर घंटे 1500 चिकट दिए जाने की खबर है तो वहीं एक कारण यात्रियों में कंफ्यूजन की स्थिति को बताया जा रहा है। इस बीच रेलवे का बयान सामने आया है। रेलवे की मानें तो सीढ़ी पर एक यात्री के फिसलने के बाद भदगड़ शुरू हो गई। घटना शनिवार रात 8 बजे से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है।

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कल रात भगदड़ की घटना के प्रभावित लोगों के लिए रेलवे द्वारा मुआवजा राशि वितरित की जा रही है।प्रवक्ता के अनुसार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई-ढाई लाख रूपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख का मुआवजा दिया जा रहा है।

रेलवे ने बताया कैसे मची भगदड़

दुर्घटना की वजह के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि जिस समय एक दुखद घटना घटित हुई उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की तरफ जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। इस दौरान फुटओवर ब्रिज से 14 नंबर और 15 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ आने वाली सीढ़ियों पर एक यात्री के फिसल कर गिरने से उनके पीछे के कई यात्री इसकी चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटित हुई। इस हादसे की उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने दुर्घटना पर गहरा दुख और हताहतों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मोदी ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से परेशान। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों का शीघ्र स्वस्थ होना चाहिए। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।”

कल रात बताया गया था कि शनिवार रात करीब दस बजे प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 एवं 15 पर कुंभ जाने के लिए बड़ी संख्या में आए यात्रियों में किसी वजह से भगदड़ मच गई जिसमें कई यात्री घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने घायलों की संख्या 10 बताई थी।

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली पुलिस के अनुसार जब हर घंटे रेलवे द्वारा 1500 सामान्य टिकट बेचे गए थे। यही कारण है कि भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म नंबर 14 के अलावा प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भी भगदड़ होने की सूचना मिली थी लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। रात में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक के साथ स्टेशन पर घटनास्थल का दौरा किया।

बाद में रेलवे की ओर से बताया गया कि अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ने को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए चार विशेष गाड़ी चलाने की घोषणा की गई है। इससे भीड़ में कमी आई है और स्थिति नियंत्रण में आ गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें