Hindi Newsएनसीआर न्यूज़How Many Houses given to muslims Asaduddin Owaisi Ask PM Narendra Modi Attack Arvind Kejriwal

मुसलमानों को कितने घर दिए; ओवैसी का PM मोदी से सवाल, केजरीवाल पर भी बोला हमला

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार एआईएमएम भी कुछ सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। इसमें दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के नाम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। पार्टी उन्हें मुस्तफाबाद सीट से उतारने वाली है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर हमलावर नजर आ रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की आप सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर चुनाव से पहले सभी घोषणाएं करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुसलमानों को घर दिए जाने को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि इस योजना के तहत मुसलमानों को कितने घर दिए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी जेलों में बंद उन लोगों के बारे में कुछ नहीं बोलने का आरोप लगाया है जो उनकी पार्टी से जुड़े थे।

उन्होंने कहा, मैंने दो से ज्यादा आरटीआई आवेदन दायर किए हैं, जिसमें मैं सरकार से पूछ रहा हूं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए जा रहे घरों में से मुसलमानों को कितने घर दिए जा रहे हैं? इसमें मुसलमानों की हिस्सेदारी कितनी है? उन्होंने कहा, चाहे आप सरकार हो या केंद्र सरकार, सभी घोषणाएं चुनाव से पहले ही की जा रही हैं। इससे यह भी पता चलता है कि एक राष्ट्र एक चुनाव मतदाताओं के हित में नहीं है और संविधान के खिलाफ है।

वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल के विकास के दावों को झूठा और बकवास बताते हुए आरोप लगाया कि जिन इलाकों मुस्लिम आबादी रहती है, वहां कोई विकास नहीं हो रहा। इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का कचरा लाकर यहां फेंका जाता है।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जेल में बंद उनकी पार्टी के लोगों की भी कोई भी खबर ना लेने का आरोप लगाया है। वह खुद जेल से बाहर आ गए , इनके तमाम नेताओं को बेल मिल गई लेकिन जेल में बंद अन्य लोगों को भूल गए जो इनके पार्टी के लोग भी थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें