Hindi Newsएनसीआर न्यूज़house near noida international airport yamun authority giving chance know plan

नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर मिल रहा घर बनाने का मौका, क्या है यमुना अथॉरिटी की योजना

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लोगों को एक बार फिर घर बनाने का मौका मिलेगा। यमुना प्राधिकरण अगले तीन माह में एक और आवासीय भूखंडों की योजना लाने की तैयारी कर रहा है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाSat, 1 Feb 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा एयरपोर्ट के पास फिर मिल रहा घर बनाने का मौका, क्या है यमुना अथॉरिटी की योजना

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास लोगों को एक बार फिर घर बनाने का मौका मिलेगा। यमुना प्राधिकरण अगले तीन माह में एक और आवासीय भूखंडों की योजना लाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) में योजना के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रेरा में पंजीकरण के बाद ही योजना में भूखंडों की संख्या कितनी होगी, इसके बारे में पता चल सकेगा।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि लोग एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में प्राधिकरण एक बार फिर से आवासीय भूखंड की योजना लाने की तैयारी में जुटा हुआ है। अप्रैल से एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा, वहीं आगामी माह में फिल्म सिटी का निर्माण भी शुरू होने वाला हैं, जिसे तीन वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में लोग यहां प्लॉट खरीदकर घर बनाना चाहते हैं। लोगों की सहूलियत के लिए आवासीय भूखंड की योजना लाने के लिए रेरा में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पंजीकरण होते ही योजना निकाल दी जाएगी। सेक्टर-18 में जिस ब्लॉक की जमीन अभी आवंटित नहीं हुई है, उनमें यह योजना निकाली जाएगी। इसके अलावा दूसरे सेक्टरों के भूखंडों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

कई वर्ष पहले निकाली थी योजना

यमुना प्राधिकरण ने वर्ष 2009 में सेक्टर-18 व 20 में आवासीय भूखंडों की योजना निकाली थी। जमीन के कुछ हिस्से पर कानूनी विवाद होने के कारण प्राधिकरण कई भूखंडों को विकसित नहीं कर पाया था। हाईकोर्ट से कानूनी विवाद निपटने के बाद प्राधिकरण ने जमीन पर कब्जा ले लिया है। इसी जमीन पर ही भूखंड योजना आएगी।

पिछले वर्ष आई थीं दो योजनाएं

प्राधिकरण ने आवासीय भूखंडों की वर्ष 2024 में दो बार योजना निकाली थी। एक योजना में प्राधिकरण को दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जबकि दूसरी में सवा लाख लोगों ने आवेदन किया था। शहर में बसावट को बढ़ाने के लिए अब एक बार फिर भूखंड योजना शुरू करने की तैयारी चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें