Hindi Newsएनसीआर न्यूज़house help steal 3 crore cash and jewelery businessman bungalow in gurugram

घर पर अकेली थी मालकिन, खाने में मिलाई नशे की दवा; तीन करोड़ कैश और गहने ले उड़ी नौकरानी

गुरुग्राम के सेक्टर 4 में एक बिजनेसमैन के बंगले से 3 करोड़ रुपये कैश और आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने घर में काम करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, चोरी का पता तब चला जब बिजनेसमैन की पत्नी शुक्रवार को उठी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 02:01 PM
share Share

गुरुग्राम के सेक्टर 4 में एक बिजनेसमैन के बंगले से 3 करोड़ रुपये कैश और आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने घर में काम करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, चोरी का पता तब चला जब बिजनेसमैन की पत्नी शुक्रवार को उठी और उसने देखा कि घर के सभी लॉकर और अलमारियां टूटी हुई थीं और उसमें रखा कीमती सामान गायब था। पुलिस ने बताया कि नरेश कुमार अग्रवाल दिल्ली-एनसीआर में प्लाई बोर्ड बनाने और सप्लाई करने का काम करते हैं।

आरोपियों में उनके घर काम करने वाली नौकरानी और उसके दो साथी शामिल हैं। गुरुवार को घटना के समय कैंसर से पीड़ित महिला घरेलू सहायिका के साथ घर पर थी, जबकि बाकी परिवार जयपुर में एक शादी में शामिल होने के लिए गया हुआ था। नौकरानी नेपाल की मूल निवासी है और इस मामले में मुख्य आरोपी है, जिसे मरीज की देखभाल के लिए दो हफ्ते पहले ही रखा गया था। मौके का फायदा उठाते हुए उसने महिला को बेहोश करने के लिए उसके खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। पुलिस ने कहा कि उसे काम पर रखने से पहले कोई पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकर और अलमारी से करीब 55 लाख रुपये कैश, करीब 2.5 करोड़ रुपये के हीरे, प्लेटिनम और सोने के गहने और अन्य कीमती सामान चोरी किया गया है। चोरों ने चोरी किए गए कीमती सामान को चार बैगों में भरा और मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज में चोरी के बाद आरोपियों को बंगले में घुसते और बाहर निकलते देखा जा सकता है। इस बात की संभावना है कि वे गिरफ्तारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश या बिहार के रास्ते अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर नेपाल में घुसने की कोशिश कर सकते हैं।'

पुलिस ने बताया कि टीमों को कार्रवाई में लगा दिया गया है और तीनों को पकड़ने में सहायता के लिए दोनों राज्यों के समकक्षों से संपर्क किया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है और वे चोरी की गई सामग्री को बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं। सेक्टर 9ए थाने में रविवार को चोरी की संबंधित बीएनएस धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें