Hindi Newsएनसीआर न्यूज़hot oil pan fell during fight between two group in Ghaziabad, 3 people got burnt

गाजियाबाद में दो पक्षों की लड़ाई में गिरी गर्म तेल की कढ़ाई, 3 लोग झुलसे, 1 की हालत गंभीर

गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में शादी में हुए विवाद की रंजिश में जलेबी विक्रेता और उसके गांव का ही व्यक्ति आपस में भिड़ गए। इस दौरान खौलते तेल की कढ़ाई गिर गई, जिससे दोनों आरोपियों के अलावा बीच-बचाव करने पहुंचा व्यक्ति भी झुलस गया। इनमें से एक की हालत गंभीर है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 08:09 AM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में दो पक्षों की लड़ाई में गिरी गर्म तेल की कढ़ाई, 3 लोग झुलसे, 1 की हालत गंभीर

गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में शादी में हुए विवाद की रंजिश में जलेबी विक्रेता और उसके गांव का ही व्यक्ति आपस में भिड़ गए। इस दौरान खौलते तेल की कढ़ाई गिर गई, जिससे दोनों आरोपियों के अलावा बीच-बचाव करने पहुंचा व्यक्ति भी झुलस गया। इनमें से एक की हालत गंभीर है। घटना के संबंध में मसूरी थाने के दारोगा ने झगड़ा कर रहे दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

मसूरी थाने में तैनात एसआई बबलू सिंह द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मिसलगढ़ी गांव में रहने वाले मनोज कुमार और अमन कुमार 6 मार्च को मुरादनगर थानाक्षेत्र के बखरवा गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी के दौरान डीजे बंद कराने को लेकर मनोज और अमन में कहासुनी हो गई थी। बारात में मौजूद लोगों ने दोनों का बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया था।

अमन मिसलगढ़ी गांव के गेट पर जलेबी का ठेला लगाता है। एसआई के मुताबिक, 7 मार्च की शाम करीब पौने 6 बजे अमन अपने ठेले पर खड़ा था। इसी दौरान शादी में हुई कहासुनी की रंजिश में मनोज कुमार ठेले पर पहुंचा और अमन से गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। दोनों को झगड़ता देख मिसलगढ़ी में ही रहने वाला प्रवीण बीच-बचाव कराने पहुंच गया। एसआई का कहना है कि इसी हाथापाई और खींचतान में अमन के हाथ से खौलते हुए तेल की कढ़ाई गिर गई। गर्म तेल गिरने से अमन, मनोज तथा बीच-बचाव कराने गया प्रवीण झुलस गए।

एसआई का कहना है कि अमन और प्रवीण का हाथ झुलसा, जबकि मनोज गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के संबंध में एसआई ने 8 मार्च को मसूरी थाने में शिकायत दी। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि अमन और मनोज के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें