Hindi Newsएनसीआर न्यूज़HMPV virus alert in delhi health ministry guideline

दिल्ली में भी HMPV की आशंका, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट; क्या बोले मंत्री

  • एचएमपीवी वायरस की आशंका दिल्ली में भी बनी हुई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी से बचाव और इलाज के लिए सभी तैयारियां करने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव को एक दिन में तीन अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए कहा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 6 Jan 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on

एचएमपीवी वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। कर्नाटक में दो केस के साथ ही गुजरात में भी एक मामला सामने आया है। अब एचएमपीवी वायरस को लेकर दिल्ली सरकार भी अलर्ट मोड पर है। सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य विभाग को एचएमपीवी से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने को कहा है। इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को पूरी तरह फॉलो करने का निर्देश भी जारी किया है। इसके अलावा किसी तरह की कार्रवाई के लिए सौरभ भारद्वाज ने सीधे फोन करने के लिए अधिकारियों को कहा है।

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

एचएमपीवी की आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पतालों को निर्देश जारी किया है। सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश देते हुए कहा कि सांस से संबंधित बीमारी के बढ़ने के किसी भी मामले को पूरी तैयारी के साथ रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने एचएमपीवी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस को फॉलो करने का निर्देश दिया है। सौरभ भारद्वाज ने राजधानी के अस्पतालों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की समय-समय पर आ रही अपडेट्स से खुद को अवेयर रखें और उसके अनुसार ही तैयारी करके रखें।

दिल्ली में एचएमपीवी की आशंकाओं को देखते हुए सौरभ भारद्वाज ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बीमारी के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह की कार्रवाई में देरी ना करें। भारद्वाज ने कहा कि किसी तरह की परमिशन या निर्देश की जरूरत है तो आप सीधे मुझे फोन कर सकते हैं। इसके साथ ही भारद्वाज ने दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि हर रोज तीन अस्पतालों में निरीक्षण करने जाएं और उसकी रिपोर्ट मंत्रालय को सबमिट करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें