Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Himmat Kaise hui aapki Sanjay Singh JP Nadda Heated Argument in Rajya Sabha on Delhi Voters list issue Video

हिम्मत कैसे हुई आपकी; राज्यसभा में ऐसा क्या बोल गए जेपी नड्डा कि भड़क उठे संजय सिंह- Video

  • आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर वोट कटवा रही है। आज यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठा। इस दौरान जेपी नड्डा ने कुछ ऐसा कह दिया कि संजय सिंह भड़क उठे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी बीजेपी पर दिल्ली में वोट कटवाने का आरोप लगा रही है। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल और अन्य पार्टी के नेता लगातार इस मुद्दे को उठा रहे है कि कई विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स लिस्ट से लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं। आज यह मामला राज्यसभा में भी उठाया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस भी हो गई। इस दौरान जेपी नड्डा कुछ ऐसा बोल गए कि संजय सिंह भड़क उठे।

दरअसल बीजेपी आम आदमी पार्टी के आरोपों का जवाब यह कहते हुए देती रही है कि फर्जी रोहिंग्या और बांग्लादेशी वोट पकड़े जा रहे हैं और केजरीवाल की चोरी पकड़ी जा रही है इसलिए उन्हें बौखलाहट हो रही है। आज जब राज्यसभा में वोट काटने का मुद्दा उठा तो जेपी नड्डा ने कहा, आम आदमी पार्टी कही इतने दिनों तक रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वोटों पर ही तो सत्ता में नहीं बनी हुई थी।

इसका जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा, हमारे उत्तर प्रदेश और बिहार के भाई, पूर्वांचल के भाई जो 40-40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं, अपने खून-पसीने से दिल्ली को बना रहे हैं, आप उन्हें रोंहिंग्या, बांग्लादेशी कह रहे हैं। हिम्मत कैसे हुई आपकी? संजय सिंह ने कहा, आप हमारे पूर्वांचल के भाइयों को रोंहिंग्या कहेंगे, हिम्मत कैसे हुई आपकी। उन्होंने नाम पढ़ते हुए कहा, राम सिंह वसंत विहार में रहते हैं। उनका वोट कटवाया गया। यह हिन्दू लोग हैं, इनका नाम राम है।

इससे पहले 'आप' ने भाजपा पर वोट कटवाकर दिल्ली का चुनाव जीतने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की थी। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात करके तीन हजार पन्नों का सबूत सौंपा था। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री आतिशी, पार्टी के नेता संजय सिंह, पंकज गुप्ता, जस्मीन शाह और रीना गुप्ता शामिल रहे।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा,“ भाजपा दिल्ली में लोगों के वोट कटवाकर एक भारतीय नागरिक के रूप में मिले उनके अधिकारों को छीन रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कई विधानसभाओं में हजारों मतदाताओं के नाम काटने के लिए आवेदन दी है और चुनाव आयोग उस पर चोरी-छिपे काम कर रहा है। हालांकि केंद्रीय चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा, हमने चुनाव आयोग के सामने तीन हजार पन्ने के सबूत रखे कि किस तरह भाजपा हजारों की तादाद में वोट कटवाने का षड्यंंत्र रच रही है। इसमें ज्यादातर गरीब, अनुसूचित जाति और दलित हैं जो कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं। ‘आप’ नेता ने कहा कि जिन-जिन लोगों ने इस किस्म के आवेदन किया है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें