हिम्मत है तो मर जा जाकर; पुनीत खुराना को पत्नी ने उकसाया, फांसी पर लटका 40 साल का कारोबारी
Puneet Khurana Suicide: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कल्याण विहार इलाके में 40 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। अतुल सुभाष की तरह कैफे मालिक ने भी मौत से पहले 59 मिनट का एक वीडियो बनाया है।
Puneet Khurana Suicide: उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मॉडल टाउन के कल्याण विहार इलाके में 40 साल के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस आत्महत्या ने एक बार फिर बेंगलुरु के अतुल सुभाष केस की यादें ताजा कर दी हैं। अतुल सुभाष की तरह कैफे मालिक ने भी मौत से पहले 59 मिनट का एक वीडियो बनाया है। जिसमें उन्होंने पत्नी और ससुराल वालों द्वारा की जा रही प्रथाड़ना के बारे में विस्तार से बताया है। मौत से पहले पुनीत और उनकी पत्नी के बीच फोन पर झगड़ा हुआ था। जिसमें उन्होंने कारोबारी को कथित तौर पर मरने के लिए उकसाया था। पुलिस ने फोन को जब्त कर लिया है।
क्या है पुनीत खुराना की कहानी
40 साल के पुनीत खुराना का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। दोनों की आठ साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच खटपट हुआ करती थी। मृतक की मां ने बताया कि उन्होंने बेटी की खुशी के लिए दोनों को अलग कर दिया था। इसके बावजूद उनके रिश्ते में ज्यादा सुधार नहीं आया। दोनों का रिश्ता काफी टॉक्सिक था। दो साल पहले पत्नी मनिका पाहवा अपने पिता के घर चली गई थी। जिसके बाद दोनों ने सहमति से तलाक का केस फाइल किया। मौत से पहले दोनों के बीच फोन पर गाली गलौच हुई। जिसमें पत्नी ने कहा कि तू मर जा जाकर। पत्नी पर इंस्टाग्राम हैक करने और झूठ बोलकर पासवर्ड लेने का आरोप है।
बहन ने क्या बताया
मृतक पुनीत की बहन ने कहा, 'मनिका पाहवा,उसके मां-बाप और उसकी बहन ने मेरे भाई को बहुत स्ट्रेस दिया, टॉर्चर किया। उसे बोल-बोलकर उकसाया कि तू तो फट्टू है, कुछ कर नहीं सकता। हिम्मत है तो मर जा जाकर। करके दिखा न अब। रात के साढ़े तीन बजे उसे इतना उकसाया है फोन पर। पुनीत ने वीडियो बनाया है जो उसके फोन में है। वीडियो 59 मिनट 34 सेकेंड की है। जो पुलिस ने हमें सुनवाई थी। उसमें उसने सब बताया है कि जो मनिका है, उसके मां-बाप हैं उन्होंने उसे किस तरीके से कितना टॉर्चर, प्रताड़ित किया है। उसे मानसिक तौर पर परेशान किया है बोल-बोलकर कि तेरे मां-बाप को सड़क पर फेंक देंगे। घर खाली करवा देंगे। काम का शटर खोलकर देख। मैं तुझे काम नहीं करने दूंगी। बेकरी का काम पहले पार्टनरशिप का था। लेकिन कोर्ट में जब डायवोर्स का फर्स्ट नोशन साइन हुआ जो उसमे यह चीज क्लियर हो गई थी कैफे पुनीत संभालेगा और बेकरी मनिका देखेगी।'
पुलिस ने क्या कहा
उत्तर-पश्चिम के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) भीष्म सिंह ने कहा, 'खुराना के पिता त्रिलोक नाथ ने उसका मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पेश किया है। मृतक का मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।' डीसीपी ने आगे कहा कि घटना की सूचना 31 दिसंबर को शाम करीब 4:18 बजे मिली। सूचना मिलते ही एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने खुराना को बिस्तर पर बेहोश पाया और उसके गले में एक निशान था, जो फांसी से मौत का संकेत देता है।' मामले में आगे की जांच जारी है।