Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Highway robbers gang arrested in Ghaziabad, kingpin confessed more than 30 robberies

गाजियाबाद में हाईवे के लुटेरे गिरफ्तार, गैंग ने 30 से अधिक लूट की बात कबूली; सरगना समेत 6 पकड़े

गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने हाईवे, एक्सप्रेसवे पर चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन आरोपियों में गैंग का सरगना भी है, जो ट्रेवल एजेंसी चलाता है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 22 Oct 2024 01:43 PM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने हाईवे, एक्सप्रेसवे पर चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन आरोपियों में गैंग का सरगना भी है, जो ट्रेवल एजेंसी चलाता है। वारदात करने के लिए वह गैंग को गाड़ी और ड्राइवर मुहैया कराता था। गैंग ने तीस से अधिक वारदात करने की बात कबूल की है। अधिकांश में पीड़ितों ने केस दर्ज नहीं कराया।

डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि मसूरी थानाक्षेत्र में 17 अक्टूबर की रात को हाईवे पर खड़े ट्रक से बैट्री और ईसीएम चोरी की घटना सामने आई थी। पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें बदमाशों की गाड़ी का नंबर कैद मिला। उधर, रविवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि हाईवे, एक्सप्रेसवे पर लूटपाट करने वाले कुछ बदमाश ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नीचे कुशलिया अंडरपास के बराबर से कच्चे रास्ते पर गए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार बदमाशों को दबोच लिया।

हापुड़ और गाजियाबाद के रहने वाले हैं बदमाश : डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों के पास से ट्रक की ईसीएम, गले की चेन का टुकड़ा, दो तमंचे, दो चाकू, वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार, पेचकस, रिंच, पौना और चाबी आदि बरामद हुईं। आरोपियों की पहचान थाना धौलाना हापुड़ के गांव पिपलैडा निवासी नासिर, थाना धौलाना के ही रजनी विहार पिलखुवा निवासी पंकज, मसूरी थानाक्षेत्र के गांव नाहल निवासी जैद, मसूरी निवासी कैफ उर्फ अंशुल, कविनगर थानाक्षेत्र के गंगापुरम निवासी मन्नू यादव और मसूर विहार थाना मसूरी निवासी शाहनवाज उर्फ शादाब के रूप में हुई है।

मन्नू और बिलाल गिरोह के सरगना : एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मन्नू यादव गैंग का सरगना है, जो मुरादनगर के गांव नेकपुर निवासी बिलाल के साथ गैंग चलाता है। मन्नू ट्रेवल एजेंसी चलाता है और गैंग को गाड़ी और चालक मुहैया कराता था। चोरी और लूट का सामान बिलाल के पास इकट्ठा होता है। इसमें से आधा सामान वह अपने और मन्नू के लिए रख लेता है और आधा गैंग के अन्य लोगों में बांट देता है। बिलाल की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

युवक और उसकी मंगेतर से की थी लूटपाट

एसीपी ने बताया कि बिलाल पर संगीन धाराओं के दर्जन भर केस दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है, लेकिन पकड़े गए सभी आरोपी पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। पुलिस की मानें तो पूछताछ में आरोपियों ने बीती 5 जुलाई को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार सवार युवक और उसकी मंगेतर से 80 हजार रुपये और सोने की चेन लूटी थी। झपटमारी के दौरान चेन का एक हिस्सा पीड़ित के पास रह गया था। बदमाशों के पास से चेन का बाकी हिस्सा मिलने पर पीड़ित के पास मौजूद हिस्से से मिलान कराया तो वह एक निकले।

बिलाल से पूछताछ में अहम सुराग मिलेंगे

एसीपी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, मन्नू ने पूछताछ में बताया कि वह मूलरूप से एटा का रहने वाला है और छह महीनों से बिलाल को जानता है। दोनों मिलकर गैंग चलाते हैं। कार पंकज चलाता है, लेकिन वह पिछले 15 दिन से गैंग के साथ काम कर रहा। पहले अन्य चालक मौजूद रहता था। वह पिछले दिनों एक्सीडेंट में घायल हो गया था, जिसके चलते उसकी जगह पंकज को गैंग के साथ लगा दिया गया था। फरार बिलाल और दूसरे चालक की गिरफ्तारी के अब तक की गई वारदात तथा गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लग सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें