Hindi Newsएनसीआर न्यूज़High speed scooty collided with divider in Delhi two died and two others injured

दिल्ली में मौजमस्ती को निकले थे 4 दोस्त; तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई- 2 की मौत

  • पांडव नगर स्थित मयूर विहार फेज-1 में बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 16 April 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में मौजमस्ती को निकले थे 4 दोस्त; तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई- 2 की मौत

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर स्थित मयूर विहार फेज-1 में बुधवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मृतकों के शव बुधवार को एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

छानबीन में पता चला है कि बुधवार सुबह चारों दोस्त मौजमस्ती करने निकले थे। एक दोस्त अचानक स्कूटी से आया तो चारों उसके साथ बिना हेलमेट के स्कूटी पर सवार हो गए। घूमते हुए जब वे आर्य समाज मंदिर के पास पहुंचे तो स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और चारों हादसे का शिकार हो गए। राहगीरों ने पुलिस को बताया कि लड़के बहुत तेज रफ्तार से स्कूटी चला रहे थे। इस बीच उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और वह हादसे का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में हजार से ज्यादा जगहों पर सिखाई जाएगी संस्कृत; कक्षाएं और रजिस्ट्रेशन?
ये भी पढ़ें:कम ऑन- कम ऑन, आजा लड़ते हैं…; दिल्ली मेट्रो में शर्ट उतारकर लड़के ने दी चुनौती

मृतकों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 19 वर्षीय अभय और 18 वर्षीय नन्हें के रूप में हुई है। जबकि घायल होने वाले दोनों युवक नाबालिग हैं। घायल होने वाले युवक, 17 वर्षीय आदित्य और 17 वर्षीय रोहित हैं। अस्पताल में इनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मृतक अभय के परिवार में पिता राजू, मां, एक भाई व बहन हैं। पिता राजू निजी नौकरी करते हैं। अभय ने दो साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी और अभी कुछ नहीं कर रहा था। वहीं, नन्हें परिवार के साथ इंदिरा कैंप झुग्गी में रहता था। इसके परिवार में पिता राकेश व अन्य सदस्य हैं। वहीं आदिय और रोहित भी परिवार के साथ त्रिलोकपुरी में रहते हैं।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पीसीआर वैन से चारों को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से हादसे की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें