Hindi Newsएनसीआर न्यूज़hidden spy cameras found in bedroom and bathroom of UPSC student rented home in delhi whatsapp was also tracked

वॉट्सऐप में आई दिक्कत से गंदे काम का खुलासा, दिल्ली में UPSC छात्रा के बेडरूम-बाथरूम तक मिले कैमरे

दिल्ली में किराये के एक कमरे में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती के वॉट्सऐप में आई दिक्कत से उसके बेडरूम से बाथरूम तक हिडन स्पाई कैमरे लगे होने का खुलासा हुआ है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 06:45 AM
share Share

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके से एक बेहद शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां किराये के मकान में रह कर सिविल सेवा की तैयारी कर रही एक युवती के बाथरूम और बेडरूम में मकान मालिक के बेटे ने स्पाई कैमरे लगा रखे थे और उसके वॉट्सऐप को भी अपने लैपटॉप में लॉगइन कर उसकी चैट पर निगरानी रखने लगा था। वॉट्सऐप को अज्ञात लैपटॉप पर लॉगइन देखकर युवती को शक हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी। शकरपुर थाना पुलिस ने कमरे में लगे दोनों कैमरे जब्त कर आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है।

शकरपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसके वॉट्सऐप में कुछ तकनीकी दिक्कतें हुई। उसने यह बात अपने दोस्तों को बताई और इसे ठीक करने में मदद मांगी। उसके एक दोस्त ने बताया कि उसका वॉट्सऐप किसी दूसरे के डिवाइस (मोबाइल/ लैपटॉप) पर लॉगइन है। पीड़िता ने तुरंत वॉट्सऐप लॉगआउट किया और शक होने पर अपने कमरे की तलाशी ली। उसने बाथरूम के होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ पाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवती के कमरे की तलाशी ली तो बेडरूम में भी एक बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला।

मकान मालिक के बेटे को दी थी चाबी

युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव या दिल्ली से बाहर जाने पर अक्सर मकान मालिक के बेटे करण को अपने कमरे की चाबी देकर जाती थी। उसी दौरान इसने दोनों जगहों पर कैमरा लगाया होगा। पुलिस ने करण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि युवती तीन माह के लिए गांव गई थी। इस दौरान चाबी उसके पास थी। इसी का फायदा उठाकर उसने तीन स्पाई कैमरे खरीदे, जिनमें से एक लड़की के बेडरूम और एक बाथरूम में लगा दिया।

मेमोरी कार्ड में थे रिकॉर्ड वीडियो

आरोपी ने बताया कि इंस्टॉल किए गए कैमरे ऑनलाइन ऑपरेट नहीं होते थे। इनमें मेमोरी कॉर्ड लगा हुए थे। इसलिए वीडियो स्टोर करने के लिए वह बिजली रिपेयर आदि के नाम पर लड़की से कमरे की चाबी मांग लेता था, ताकि वह मेमोरी कार्ड से वीडियो लैपटॉप में ट्रांसफर कर सके। उसने युवती का वॉट्सऐप अकाउंट भी अपने लैपटॉप में लॉगइन कर लिया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें