Hindi Newsएनसीआर न्यूज़heavy vehicles no entery in Delhi for 2 days noida police issued traffic advisory before republic day see routes

Noida Traffic Advisory: 2 दिन दिल्ली नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, नोएडा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी की दोपहर तक प्रतिबंध रहेगा। ■ 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर तक भी यही व्यवस्था लागू रहेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on

गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल और परेड के कारण मालवाहक और भारी वाहन दो दिन नोएडा से दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। यह व्यवस्था 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी की दोपहर और 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर तक व्यवस्था लागू रहेगी।

नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि मालवाहक और भारी वाहनों को रोकने के लिए अलग-अलग पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएंगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को नहीं रोका जाएगा।

मालवाहक गाड़ियां इन रास्तों से जा सकेंगी

■ दिल्ली होकर जाने वाले मालवाह वाहन चिल्ला रेड लाइट से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

■ डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

■ कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली में प्रवेश कर जाने वाले वाहन यमुना से पहले अंडरपास तिराहे से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

■ यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली में प्रवेश कर जाने वाले वाहन फलैदा कट, बुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

■ यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा होकर दिल्ली में जाने वाले वाहन जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें