गुरुग्राम पुलिस ने तमिलनाडु से मलेशियाई युवक को दबोचा, ठगी और अवैध सिम कार्ड गैंग चलाने का आरोप
गुरुग्राम पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 2.81 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में मलेशियाई मूल के एक नागरिक को दबोचा है। पुलिस इसे तमिलनाडु से गिरफ्तार करके गुरुग्राम लाई है।
गुरुग्राम पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 2.81 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में मलेशियाई मूल के एक नागरिक को दबोचा है। पुलिस इसे तमिलनाडु से गिरफ्तार करके गुरुग्राम लाई है। इसके खिलाफ थाना साइबर अपराध, पश्चिम में मामला दर्ज है।
31 जुलाई को एक व्यक्ति ने गुरुग्राम के थाना साइबर क्राइम पश्चिम में शिकायत दी थी कि शेयर बाजार में निवेश करवाने के नाम पर उसके साथ 2.81 करोड़ रुपये की ठगी हुई है। शिकायत पर मामला दर्ज किया था। साइबर क्राइम के एसीपी प्रियांशु दीवान के निर्देशानुसार थाना साइबर अपराध, पश्चिम के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार, सब-इंस्पेक्टर रविशंकर, हेड कॉन्स्टेबल भगत सिंह की एक टीम ठगी के इस मामले को सुलझाने के लिए तमिलनाडु गई थी।
मां और पत्नी तमिलनाडु की रहने वाली
जांच के आधार पर पुलिस ने 19 दिसंबर को मलेशियाई मूल के रहने वाले मोहम्मद जमील बिन उर्फ मोहम्मद इकबाल को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी की मां तमिलनाडु की रहने वाली है। आरोपी की शादी भी तमिलनाडु में ही हुई है। आरोपी अपने एक अन्य मलेशियाई नागरिक साथी के साथ भारत में आया था। आरोपी के साथी देवकरण ने भारतीय सिम लिए थे।
लुकआउट नोटिस जारी था
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। वह पिछले दिनों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मलेशिया से तमिलनाडु आया था। इसकी सूचना मिलने पर गुरुग्राम पुलिस की एक टीम तमिलनाडु पहुंच गई। पुलिस इसके चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मलेशियाई पासपोर्ट, अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, मलेशिया निवासी होने का पहचान पत्र, हेल्थ कार्ड, डेबिट कार्ड, मलेशिया का ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल, एक अंगूठी के अलावा विदेशी और भारतीय मुद्रा के नोट बरामद किए हैं।
अवैध सिम कार्ड गैंग चलाता है आरोपी
भाषा के अनुसार, गुरुग्राम साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी अवैध सिम कार्ड गैंग चलाता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद जमील बिन मोहम्मद इकबाल भारत से सिम कार्ड खरीदकर मलेशिया में बेचता था, जिसका इस्तेमाल साइबर जालसाज विदेश में बैठकर भारत में लोगों को ठगने के लिए करते थे। पुलिस ने बताया कि इकबाल गुरुवार को ही भारत आया था और दो मौकों पर 150 से अधिक सिम कार्ड मलेशिया ले गया था।