Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram police arrest blackmailers extorting 80 lakh girl transfers from grandmother account

फोटो वायरल करने की धमकी, लड़की ने दादी के खाते से भेजे 80 लाख, गुरुग्राम में 3 दबोचे गए

गुरुग्राम में ब्लैकमेलर ने नाबालिग का फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपये की जबरन वसूली कर डाली। पुलिस ने तीन को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने अपनी दादी के खाते से पैसे ट्रांसफर किए थे।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, गुरुग्रामWed, 25 Dec 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम पुलिस ने 15 साल की एक लड़की से 80 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में तीन ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है। लड़की ने अपनी दादी के बैंक खाते से 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। आरोपियों ने लड़की को उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी और ब्लैकमेल कर दादी के खाते से लगभग 80 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 10वीं की छात्रा से दोस्ती की और कॉल के दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली थी।

आरोपियों ने तस्वीरें ऑनलाइन वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता पर पैसे देने के लिए दबाव बनाया। इसके बाद लड़की ने फरवरी से दिसंबर के बीच अपनी दादी के खाते से करीब 80 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए। दादी को यह रकम जमीन अधिग्रहण के बदले मिली थी। आरोपी पैसे मिलने के बाद भी लड़की को बार-बार ब्लैकमेल करते रहे।

लड़की ने किसी तरह यह बात अपनी ट्यूशन टीचर से बताई। इसके बाद ट्यूशन टीचर ने पीड़िता के परिवार को इसकी जानकारी दी। फिर पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। लड़की की दादी (75) की ओर से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। आखिरकार पुलिस ने सोमवार रात को तीनों आरोपियों कुशा, सुमित कटारिया और सुमित तंवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

इस घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। 21 दिसंबर को पुलिस थाना सेक्टर-10 में पीड़िता की दादी ने एक लिखित शिकायत में बताया कि उसके बैंक खाते में जमीन के रुपये आए थे। शिकायतकर्ता महिला के बैंक खाता की ऑनलाइन बैंकिंग को उसकी 15 वर्षीय पोती चलाती है। कुछ लोगों द्वारा उसकी 15 वर्षीय पोती के फोटो वायरल करने की धमकी देकर व ब्लैकमेल कर उसके खाते से लगभग 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए हैं।

महिला की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-10 में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस थाना सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुमित कटारिया व कुशा निवासी हयातपुर, गुरुग्राम और सुमित तंवर निवासी खुडाना, महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है।

पुलिस आरोपियों के बैंक खातों को भी खंगाल रही है। सेक्टर-10 थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरवरी 2024 से पीड़िता की फोटो एडिट कर उसे अश्लील बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे बार-बार पैसे ट्रांसफर करा रहे थे। आरोपियों के खातों में कम से कम पांच हजार और अधिक से अधिक एक लाख रुपए की ट्रांजेक्शन की गई हैं। अक्तूबर में रुपये खत्म होने के बाद जब आरोपियों ने और रुपये मांगे तब नाबालिग ने घटना के बारे में बताया।

(हिन्दुस्तान संवाददाता का इनपुट भी शामिल)

अगला लेखऐप पर पढ़ें