महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के नाम पर ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने 2 मददगारों को दबोचा
महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले साइबर ठगों को मदद करने के आरोप में दो लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले साइबर ठगों को बैंक खाता और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के आरोप में दो लोगों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब एक पीड़ित ने 10 फरवरी को महाकुंभ के लिए टैक्सी बुकिंग के नाम पर उसके साथ 24 हजार रुपये की धोखाधड़ी को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद साइबर अपराध दक्षिण पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सदरपुर कॉलोनी निवासी दो आरोपियों राज और राजा को गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-45 से गिरफ्तार किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि ठगी की गई रकम राज के बैंक खाते में जमा की गई थी, जबकि धोखाधड़ी में इस्तेमाल हुआ सिम कार्ड राजा के नाम पर रजिस्टर्ड था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच में पता चला कि आरोपी ने सिम कार्ड 1,000 रुपये में और बैंक खाता 10,000 रुपये में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा कि हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।
वहीं रेवाड़ी की डहीना चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला भिवानी गांव जताई निवासी वीरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव बास बटोड़ी निवासी बिरेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी नांगल मूंदी बस स्टैंड के पास वैल्डिंग की दुकान से एक ग्राहक का ट्रैक्टर चोरी हो गया था। जिस पर पुलिस ने थाना खोल में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।