Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram 294 more unauthorised colonies will be regularised has sent survey report to haryana govt

गुरुग्राम में ऐसी 294 कॉलोनियां अवैध कॉलोनियां होंगी पक्की, सरकार को भेजी सर्वे रिपोर्ट; क्या-क्या होंगे लाभ

गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की 294 अवैध कॉलोनियों का सर्वे पूरा कर लिया है। निगम ने सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। अब सरकार की तरफ से कभी भी इन कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की जा सकती है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSun, 3 Nov 2024 06:55 AM
share Share

गुरुग्राम की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की 294 अवैध कॉलोनियों का सर्वे पूरा कर लिया है। निगम ने सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। अब सरकार की तरफ से कभी भी इन कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की जा सकती है।

इन कॉलोनियों में रहने वाले करीब चार लाख से ज्यादा लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकेंगी। आठ माह में निगम ने यह सर्वे पूरा किया है। नियमित होने के बाद निगम की तरफ से इन कॉलोनियों में सीवर, पानी, सड़कें और स्ट्रीट लाइटें जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने फरवरी माह में नगर निगम गुरुग्राम को 294 अवैध कॉलोनियों की सूची जारी की थी।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने सूची जारी करते हुए निगम की योजनाकार विंग इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए थे। फरवरी शुरू हुए सर्वे को निगम ने अब अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में पूरा कर सरकार को रिपोर्ट भेजी है। निगम के दायरे में नियमित हो चुकी कॉलोनियों के साथ या उनके बीच में कुछ एरिया में डीलरों की ओर से अवैध कॉलोनियों काट दी गई थीं, लेकिन इन कॉलोनियों को नियमित नहीं किया जा सका था। गुरुग्राम की 294 ऐसी छोटी कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है। यह वो कॉलोनियां हैं, जो निगम के दायरे में नियमित कॉलोनियां बसने के बाद उनके साथ लगती जमीन पर काटी गई हैं। दो से लेकर पांच एकड़ जमीन तक की अवैध कॉलोनियां काट गईं। इन कॉलोनियों के लोगों को निगम की तरफ से किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही थी। अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नियमित कॉलोनियों की बीच में इन अवैध कॉलोनियों को भी नियमित करने की योजना बनाई है।

इनका प्रस्ताव भेजा गया

मारुति कुंज, श्रीराम कॉलोनी, सरस्वती एंक्लेव एक्सटेंशन, अशोक विहार फेस-2, गुड़गांव गांव, वजीराबाद, नाथुपूर, सिकंदरपुर, देवीलाल कॉलोनी एक्सटेंशन, कादिपुर एक्सटेंशन, कृष्णा नगर एक्सटेंशन, विजय विहार एक्सटेंशन, समसपुर एक्सटेंशन, अशोक विहार फेस-1 एक्सटेंशन समेत 294 कॉलोनियों की सूची भेजी है। कुल 397 अवैध कॉलोनियों का निगम की तरफ से सर्वे किया जा चुका है। पहले चरण में 103 कॉलोनियों की सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी। इनमें से 20 कॉलोनियों को नियमित किया जा चुका है। अब 294 की सर्वे रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है।

सड़क-सीवर की व्यवस्था दुरुस्त होगी

अवैध कॉलोनियों में निगम द्वारा स्थानीय लोगों को सड़क, सीवर, पानी, स्ट्रीट लाइट समेत किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती हैं। कॉलोनियां नियमित होने के बाद ही निगम द्वारा इन कॉलोनियों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। कॉलोनियों में पक्की गलियां, पानी की लाइन, सीवर की लाइन, पार्क, सामुदायिक भवन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

सिद्धार्थ खंडेलवाल, डीटीपी, गुरुग्राम नगर निगम ने कहा, ''शहर की 294 अवैध कॉलोनियों का सर्वे पूरा कर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है। नियमों का पूरा करने वाले कॉलोनियों को मुख्यालय की तरफ से नियमित करने की घोषणा की जाएगी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें