Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsYouth Drugged and Robbed of Credit Card and Phone in Gurugram Bus Incident

नशीले पदार्थ का सेवन करवाकर क्रेडिट कार्ड और फोन निकाले

गुरुग्राम में एक युवक को बस में यात्रा करते समय नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया गया। आरोपियों ने उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड, फोन और अन्य दस्तावेज चुरा लिए। युवक के खाते से 95 हजार रुपये निकाल लिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 30 April 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
नशीले पदार्थ का सेवन करवाकर क्रेडिट कार्ड और फोन निकाले

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। बस में सफर करने के दौरान एक युवक को आरोपियों ने नशीले पदार्थ का सेवन करवाकर क्रेडिट कार्ड और फोन को चोरी कर लिया। क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से 95 हजार रुपये भी निकाले गए। पुलिस ने शिकायत पर पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से पलवल निवासी रिसाल खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 17 मार्च को नूंह से गुरुग्राम जाने के लिए बस में सफर कर रहा था। सफर के दौरान धुनेला बस स्टैंड के पास तभी युवक कुछ ने नशीला पदार्थ खिला दिया,जिससे वह बेहोश हो गया।

आरोपियों ने उसके जेब से डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और फोन सहित जरूरी दस्तावेजों को निकाला गया। उसके बाद डेबिट और क्रेडिट कार्ड से आरोपियों ने 95 हजार रुपये भी निकाल कर चोरी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें