मोबाइल स्टोर से मोबाइल चोरी
गुरुग्राम के ओल्ड दिल्ली रोड पर एक मोबाइल स्टोर से मोबाइल चोरी करते हुए एक युवक सीसीटीवी में कैद हुआ। पुलिस ने मामले की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। युवक ने स्टोर में मोबाइल देखने के दौरान एक मोबाइल...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 15 Jan 2025 10:04 PM
गुरुग्राम। ओल्ड दिल्ली रोड पर प्लाजा सोलिटेयर होटल के सामने एक मोबाइल स्टोर से मोबाइल चोरी करते हुए एक युवक सीसीटीवी में कैद हुआ है। थाना सेक्टर-14 पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है। इस स्टोर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चोरी का आरोप इस स्टोर में मोबाइल देखने के लिए आया था। जैसे ही स्टोर पर कार्यरत कर्मचारी मोबाइल लेने के लिए मुड़ा तो इसी दौरान उसने शोकेस पर रखे एक मोबाइल को चुराकर जेब में रख लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।