पांचवें दिन देवी मंदिरों में स्कंदमाता की पूजा अर्चना
गुरुग्राम। चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन देवी मंदिरों में स्कंदमाता की पूजा अर्चना की...
गुरुग्राम। चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन देवी मंदिरों में स्कंदमाता की पूजा अर्चना की गई। शनिवार सुबह से ही मंदिरों पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। भक्तों ने देवी मां को पान, सुपारी, चुनरी, नारियल आदि चढ़ाया। घर- परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। पांचवें नवरात्र में स्कंदमाता की आराधना को शहर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही। देवी मां के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। पूजा-अर्चना कर भक्तों ने घर में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
नवरात्र में मां भगवती की आराधना का विशेष महत्व है। इन नौ दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है। ऐसा करने से सुख-समृद्धि व मोक्ष की प्राप्ति होती है। शहर के शीतला माता मंदिर, भूतेश्वर, सिद्धेश्वर, प्रेम मंदिर, बाबा प्रकाशपुरी, राजीव नगर में गुफा वाला मंदिर स्थित मंदिरों में पूरी श्रद्धा व विश्वास के साथ आराधना की गई। वहीं दूसरी ओर घरों में व्रत रखकर देवी भक्तों ने पूजा-अर्चना की तथा मां की जोत जलाई। लेकिन मंदिरों में सामाजिक दूरी का पालन भक्त नहीं कर रहे हैं। मंदिर अधिकारी यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि पांचवें दिन भी भक्तों की कतार लगी रही। दूर-दराज से आए भक्तों ने कतारबद्ध होकर मातारानी का दर्शन-पूजन किया। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस चौकी भी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।