Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवWorld Physiotherapy Day Celebrated at Gurugram University with Health Camps and Cultural Events

जीयू में फिजियोथेरेपी दिवस मनाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि से हुई। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 5 Sep 2024 11:16 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-51 के गुरुग्राम विश्वविद्यालय में गुरुवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने कारगिल युद्ध के दौरान वीरगति पाने वाले भारत के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, फोटोग्राफी प्रदर्शनी, रंगोली व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशेषज्ञ वार्ता का भी आयोजन किया गया। जांच शिविर में डॉक्टरों ने लोगों का बीएमआई, ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, आंखों और दांतों की जांच, बोन डेंसिटी, ईसीजी, फिजियोथेरेपी के साथ सामान्य स्वास्थ्य संबंधित जांच कर उचित सलाह दी। शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों, समसपुर, तिघरा व आसपास के अन्य क्षेत्र के लगभग 280 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। वहीं दूसरी और परिसर में आयोजित रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएपी के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) संजीव झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएपी के संरक्षक सदस्य प्रो. (डॉ.) अली ईरानी, आईएपी की कोषाध्यक्ष डॉ. रुचि, आईएपी के पूर्व ऑफिसियो डॉ. केतन भाटीकर व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ. संजीव झा ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की हर शाखा में फिजियोथेरेपी की आवश्यकता है। उन्होंने फिजियोथेरेपी की विकसित भारत अभियान में महत्ता पर भी प्रकाश डाला। जीयू के कुलसचिव ने सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। इस मौके पर डॉ. अली ईरानी ,डॉ. रुचि वार्ष्णेय, डीन अकादमी अफेयर्स डॉ. सुभाष कुंडू उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें