द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने के साथ हट जाएगा खेड़कीदौला टोल
गुरुग्राम। एनएच-8 पर स्थित अक्सर विवादों में रहने वाले खेड़कीदौला टोल प्लाजा को स्थानांतरित...
गुरुग्राम। एनएच-8 पर स्थित अक्सर विवादों में रहने वाले खेड़कीदौला टोल प्लाजा को स्थानांतरित होने में अभी और समय लग सकता है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि अगले साल तक द्वारका एक्सप्रेसवे की शुरुआत होने के साथ ही टोल प्लाजा को यहां से हटा दिया जाएगा।
गडकरी ने यह बात दिल्ली में उनके दौरे के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में टोल स्थानांतरण के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कही। बात दें कि चार साल पहले उन्होंने ही गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान टोल प्लाजा को खेड़कीदौला से आगे स्थानांतरित करने की घोषणा की थी। वहीं गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर में आयोजित एक कार्यक्रम में टोल प्लाजा को अगले छह महीने तक शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया था।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा को स्थानांतरित करने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा है। जमीनी अड़चनों के चलते इसके स्थानांतरण में समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े कुछ मामले अदालतों में भी विचाराधीन हैं, जिनपर फैसला आना बाकी है। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से राज्य सरकार को भी इसे जल्द से जल्द स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए पंचगांव में जमीन भी चिन्हित हो चुकी है। राज्य सरकार की ओर से अपने स्तर पर भी जमीनी अड़चनों को दूर करने के लिए कमेटी बनाई गई थी। कमेटी अधिकांश मामलों का निस्तारण कर चुकी है। जल्द सभी अड़चनें दूर करवा कर टोल प्लाजा को आगे स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले साल 15 अगस्त 2022 से पहले टोल को यहां से पूरी तरह हटा दिया जाएगा। गौरतलब है कि नए गुरुग्राम के लोग लंबे समय से इस टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।