स्वच्छता प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

गुरुग्राम। वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में स्वच्छता हीरो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम द्वारा स्वच्छ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 15 Feb 2021 03:02 AM
share Share

गुरुग्राम। सेक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में स्वच्छता हीरो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। नगर निगम की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत विभिन्न अस्पतालों, स्कूलों, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालय भवनों, होटलों तथा स्वच्छता सैनिकों के लिए स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मेयर मधु आजाद ने स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित किया। नगर निगम की टीमों द्वारा प्रतियोगियों के परिसरों का मौका निरीक्षण कर उन्हें स्वच्छता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंकिंग दी गई है। कार्यक्रम में ई-स्वच्छ की टीम द्वारा उपस्थित अतिथियों को गीले कचरे से तैयार की गई खाद भेंट की तथा बताया कि जीरो वेस्ट डे के तहत एकत्रित होने वाले गीले कचरे से टीम द्वारा खाद तैयार की जा रही है, जो हरियाली बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस दौरान डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद आरएस राठी तथा संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर मेयर मधु आजाद तथा डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने उपस्थित विजेताओं को बधाई दी तथा आह्वान किया कि वह गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में लगातार अपना योगदान देते रहेंगे। कहा कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरुग्राम को नंबर-वन रैंकिंग दिलाने के लिए नगर निगम अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। इसमें नागरिकों की भागीदारी बहुत ही जरूरी है। इस दौरान नगर निगम गुरुग्राम की ओर से विभिन्न अस्पतालों, स्कूल, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालय भवनों, होटलों, स्वच्छता सैनिकों, जिंगल मेकिंग, म्यूरल, ड्राईंग, मूवी तथा स्ट्रीट प्ले आदि श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इनमें स्वच्छ आरडब्ल्यूए के तहत सेक्टर-21, 22, कृष्ण नगर-2 एवं सेक्टर-27, स्वच्छ स्कूल के तहत राजकीय मॉडल स्कूल सेक्टर-14, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडग़ांव गांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीही एवं एचएसवी ग्लोबल स्कूल सैक्टर-46 शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें