Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsWill provide 200 beds in the community center

सामुदायिक केंद्र में 200 बेड उपलब्ध कराएंगे

गुरुग्राम। मानेसर उद्योग क्षेत्र में कर्मी संक्रमित होने से उद्यमियों के लिए परेशानी बढ़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 20 April 2021 03:00 AM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। मानेसर उद्योग क्षेत्र में कर्मी संक्रमित होने से उद्यमियों के लिए परेशानी बढ़ा दी। जिसको लेकर उद्यमियों की तरफ से उपायुक्त से अस्थाई अस्पताल बनाने के लिए मांग की। जिससे यहां के संक्रमित कर्मियों को परेशानी नहीं हो। उद्यमियों के अनुसार मानेसर के सेक्टर-1 में सामुदायिक केंद्र बना है। यहां पर 200 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जा सकता है। जिसको लेकर डीसी के सामने प्रस्ताव रखा गया और वह अनुमति दे दी। यहां पर संक्रमितों के खाने से लेकर बेड तक और गंभीर होने पर ऑक्सीजन सिलेंडर तक उद्यमियों की तरफ से मुहैया कराए जाएंगे।

उद्यमी मिलकर करेंगे काम

आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव मनोज त्यागी ने कहा कि बढ़ते संक्रमण से उद्योगों के लिए चिंता है। उद्यमियों से लेकर वर्कर भी कोरोना की चपेट में आ चुके है। श्रमिकों के पास इतना पैसा नहीं होते हैं वह निजी अस्पताल में उपचार करा सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल एक कंपनी में श्रमिक कोरोना संक्रमित हो गया था। वह कमरे में अकेला होने पर उसे खाने-पीने से लेकर कई दिक्कतों को सामना करना पड़ा।

असमर्थ श्रमिकों को मिलेगी सुविधा

ऐसे असमर्थ श्रमिकों की सुविधा के लिए उद्यमियों ने मानेसर सेक्टर-1 में सामुदायिक केंद्र को अस्थाई अस्पताल बनाएंगे। डीसी ने उनकी सिफारिश पर दो सौ बेड को लेकर अनुमति दी। सामुदायिक केंद्र पर उद्योगों में संक्रमित कर्मियों को यहां पर रखा जाएगा। उद्यमियों के साथ मिलकर संक्रमित व्यक्तियों को खाने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मुहैया कराए जाएंगे।

डीसी जल्द करेंगे बैठक

उपायुक्त इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें यहां पर होने वाली सुविधाओं को लेकर विचार विमर्श कर अस्थाई अस्पताल बनाए जाएंगे। जिससे यहां पर कोरोना संक्रमितों को रखा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें