ऑक्सीजन के लिए नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार
गुरुवार को निगमायुक्त विनय प्रताप और डीसीपी मानेसर वरूण सिंगला ने मानेसर में...
गुरुवार को निगमायुक्त विनय प्रताप और डीसीपी मानेसर वरूण सिंगला ने मानेसर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी। सभी प्लांट संचालक और सप्लायर को हिदायत दी गई कि 24 घंटे सप्लाई दी जाएगी और कम से कम समय में लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएं। ताकि लोगों को समय पर ऑक्सीजन मिले और अपनों की जान बचाई जा सके।
निर्धारित दरों पर देना होगा ऑक्सीजन
निगमायुक्त विनय प्रताप ने दौरे के दौरान सभी प्लांट और सप्लायर को हिदायत दी गई है कि वह ऑक्सीजन निर्धारित दरों पर ही दिया जाएगा। निर्धारित दरों से ज्यादा देना जुर्म और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने मानेसर में स्थित ऑक्सीजन प्लांटों के मालिक, संचालकों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि ऑक्सीजन गैस देने में देरी न करें। जिससे समय पर पीड़ित मरीज तक ऑक्सीजन गैस समय पर पहुंच सके और उसकी जान बचाई जा सके। इसके अलावा कंपनियों के संचालकों व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ,कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी व लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।